श्री श्री के आर्ट ऑफ़ लिविंग फंक्शन में लगा है केंद्र सरकार का पैसा

0

श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ़ लिविंग के द्वारा तीन दिन तक होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को केंद्र सरकार के संस्कृति विभाग के महेश शर्मा द्वारा 2.25 करोड़ रूपये अनुदान में दिए गये हैं ।

NDTV के मुताबिक जिसका कहना है कि उसके पास ऐसे कागजात हैं जिनसे यह पता चला है कि सरकार ने पैसा व्यक्ति विकास केंद्र ट्रस्ट नाम का संस्थान जो श्री श्री रविशंकर के द्वारा चलाया जाता है, उसे सांस्कृतिक विभाग के प्रोग्राम के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की गयी थी।

जानकारों ने केंद्र सरकार द्वारा आर्ट ऑफ़ लिविंग को इतना पैसा देने की बात पर काफी हैरानी जतायी है।

संजीव भार्गव, सेहर नाम की संस्था से हैं जो सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करती है उनका कहना है कि सरकार के द्वारा 2 करोड़ से ज्यादा का अनुदान मिलना काफी आश्चर्यजनक है।

उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी संस्था को एक पंद्रह से बीस लाख से ज़्यादा की अनुदान कभी नहीं दी गई थी

श्री श्री ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को खुल कर समर्थन किया था और चुनाव प्रचार भी किया था ।

केंद्र सरकार के मंत्रियों जैसे उमा भारती और बाबुल सुप्रियो ने भी इस कार्यक्रम को काफी समर्थन किया है ।

आलोचक केंद्र सरकार और श्री श्री के इस कदम का काफी विरोध कर रहे हैं। आलोचकों का कहना है कि मोदी सरकार अपने ताकतों का गलत इस्तेमाल कर रही है और उन लोगों को नवाज़ रही है जन्होंने उनका कभी समर्थन किया था ।

Previous articleModi govt sanctioned Rs 2.25 crore for Sri Sri’s event, experts shocked on generosity
Next articleकन्हैया ने कहा बंगाल और केरल में चुनाव प्रचार का कोई इरादा नहीं, पढ़ाई मेरी पहली प्राथमिकता है