दिल्ली-गोवा स्पाइसजेट फ्लाइट(SG 144) में एक यात्री के सामान से किचन में इस्तेमाल होने वाला चाकू बरामद किया गया है। जिसके बाद स्पाइसजेट स्टाफ ने तुरंत यात्री को फ्लाइट से उतारकर एयरपोर्ट पुलिस को सौंपा गया।
FILE PHOTOमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उसके पास बैग में चाकू होने की जानकारी युवक ने खुद कैबिन क्रू मेंबर को दी थी। उसके बाद उसे प्लेन से उतार दिया गया। स्पाइसजेट एयरलाइन द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक दिल्ली से गोवा जाने वाले प्लेन में एक युवक ने कैबिन क्रू मेंबर्स को बताया कि उसके बैग में एक चाकू है। जब यात्री ने यह जानकारी विमान को कर्मचारी की दी थी, उस वक्त तक प्लेन ने उड़ान नहीं भरी थी।
इसके बाद एयरलाइन स्टाफ ने इसकी जानकारी केंद्रीय औधोगिक सुरक्षाबल को दी। बाद में यात्री को प्लेन से उतार दिया गया और एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया। जिसके बाद दूबारा से प्लेन की जांच की गई और उसके बाद उसने उड़ान भरी।
Passenger onboard Delhi-Goa SpiceJet flight SG 144 yday reported to cabin crew that he had kitchen knife in his hand baggage: Statement
— ANI (@ANI) September 15, 2017