स्पेनिश सिंगर Placido Domingo को हुआ कोरोना वायरस, लोगों को दी ये सलाह

0

स्पेनिश के मशहूर सिंगर प्‍लेसिडो डोमिंगो (Placido Domingo) भी कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं, उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्‍हें फीवर और कफ की शिकायत थी। बता दें कि, दुनियाभर में खतरनाक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, भारत में भी हाल के दिनों में कुछ नए मामलों की पुष्टि हुई है।

कोरोना वायरस

79 वर्षीय सिंगर प्‍लेसिडो डोमिंगो ने रविवार को एक फेसबुक पोस्‍ट के जरिए बताया कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। उन्‍होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘यह बताने की मेरी मॉरल ड्यूटी है कि मैं COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव है। मेडिकल रूप से जब तक जरूरी होगा, मेरा परिवार और मैं सेल्‍फ आइसोलेशन में रहेंगे। वर्तमान में हम सभी अच्छे स्वास्थ्य में हैं लेकिन मैंने बुखार और खांसी के लक्षणों का अनुभव किया इसलिए परीक्षण करने का निर्णय लिया और परिणाम सकारात्मक आया।’

प्‍लेसिडो ने लोगों को सलाह देते हुए आगे लिखा, ‘मैं सभी से निवेदन करता हूं कि वे सावधानी बरतें, बेसिक गाइडलाइंस को फॉलो करें। अपने हाथों को बार-बार धोते हुए बुनियादी दिशा-निर्देशों का पालन करें, दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें। वह सब कुछ करें जिससे आप वायरस को बढ़ने से रोक सकते हैं। इन सबके अलावा अगर हो सके तो प्‍लीज घर में रहें।’

अपमे पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘साथ मिलकर हम इस वायरस से लड़ सकते हैं और दुनिया भर में मौजूदा संकट को रोक सकते हैं। सुरक्षित रहने और सुरक्षा के लिए कृपया अपनी स्थानीय सरकार के दिशानिर्देशों और नियमों का पालन करें। न केवल अपनी बल्कि अपने पूरे समुदाय की भी रक्षा करें।’

I feel it is my moral duty to announce to you that I have tested positive for COVID19, the Corona virus. My Family and I…

Posted by Placido Domingo on Sunday, 22 March 2020

बता दें कि, तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के चलते भारत में घातक बीमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 400 से अधिक तक पहुंच गई है। कोरोना वायरस से भारत में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

Previous articleCOVID-19 Awareness Series: Precautions you must follow; Maintain Hygiene, Social Distancing, Build Immunity and Practice Respiratory Hygiene
Next articleBooty shake and sensuous squat: Disha Patani shoots dance video with Krishna Shroff in quarantine, days after mourning bereavement in boyfriend Tiger Shroff’s family