लाइव डिबेट शो में सपा नेता ने अर्नब गोस्वामी से कहा- आपने र‍िपब्‍ल‍िक चैनल के लि‍ए BJP से ल‍िया है पैसा

0

अर्नब गोस्वामी का चैनल लॉन्च होने के बाद इंग्लिश न्यूज चैनलों के बाजार में एक प्रतियोगिता की जंग शुरू हो गई है। यह प्रतियोगिता मुख्य रूप से इंडिया टुडे और रिपब्लिक के बीच देखने को मिल रही है। इसकी एक ताजी नजीर तब देखने को मिली जब इंडिया टुडे के वरिष्ठ पत्रकार राहुल कंवल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अर्णब गोस्वामी की आलोचना करते हुए एक ऐसा ट्वीट किया है, जो वायरल हो गया है।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के एक समर्थक ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें अर्णब गोस्वामी के चैनल लॉन्च होने और उनकी वापसी की जानकारी दी गई है। राहुल कंवल ने इसी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, ‘एक पार्टी एक चैनल को प्रमोट करने में लगी है। शत प्रतिशत पक्षपाती शून्य प्रतिशत निष्पक्ष। बीजेपी को प्रमोट करना, विपक्ष के खिलाफ लड़ना, सुपारी पत्रकारिता।‘

हालांकि, राहुल कंवल ने जिस पोस्ट को शेयर किया है वह BJP के आधिकारिक अकाउंट नहीं था। यही वजह है कि बीजेपी के आईटी सेल के अमित मालवीय ने राहुल कंवल के ट्वीट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा कि ‘आरोप लगाने से पहले कम से कम सत्‍यता तो जांच लें।’

1
2
Previous articleScores of countries hit by cyber attack using stolen NSA bug
Next articleKings XI Punjab face Pune Supergiant in ‘do-or-die’ clash