VIDEO: सरकार जाने के बाद भी सपा नेताओं की दंबगई जारी, सरेआम थाने के अंदर दरोगा को जमकर पीटा

0

इतना ही नहीं मौके पर जब पुलिस तो इस पर मोहित और उसके साथी पुलिस से भी भिड़ गए, लेकिन बाद में जब और पुलिस फोर्स को बुलाया गया तो उसे देखकर मोहित के साथी फरार हो गए। जिसके बाद मो‌हित को पुलिस कोतवाली ले आई।

आरोप है कि यहां पर मोहित पुलिसकर्मियों को गालियां देने लगा और एक दरोगा को थप्पड़ भी जड़ दिया। पुलिस ने गुड़ई के नशे में चूर सपा नेता के भजीते को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

1
2
Previous articleGurpreet Ghuggi quits AAP, questions Mann’s appointment as convener
Next articleजवानों की शहादत पर अखिलेश यादव का बेतुका सवाल- गुजरात से कोई जवान शहीद हुआ हो तो बताओ?