सपा नेता के बिगड़े बोल, BJP को बताया राक्षस और कांग्रेस को छोटा शैतान

0

उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी राज्यमंत्री राम करन ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन पर एक विवादित बयान दिया है। रामकरन आर्य ने इशारों ही इशारों में बीजेपी को बड़ा राक्षस बताया और साथ ही कांग्रेस को छोटा शैतान बता बैठे। उन्होंने कहा, “मैं बिना कांग्रेस के सरकार बना लेता लेकिन बहुत बड़े राक्षस को मारने के लिए छोटे-छोटे शैतान को इक्ट्ठा किया है।” राम करन ने आर्या नगर क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान यह बेतुका बयान दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यह महान राक्षस आ जाएगा तो इस मुल्क और प्रदेश में खून खराबा कर देगा। हिंदू मुसलमान की लाशें तैरेंगी, सड़के लहू लुहान हो जाएंगी। इसलिए मैं भारतीय जनता पार्टी को थोड़ा भी मौका नहीं देना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश को तबाह कर सके। हमने कांग्रेस पार्टी से समझौता किया और उन्हें 105 सीट दीं।

आपको बता दें कि, राम करन आर्य ने 2012 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महादेवा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था और सपा सरकार में मंत्री हैं। आपको बता दें कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन क%

Previous articleदिल्ली: नर्सरी एडमिशन पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब अपनी मर्जी से दाखिला करेंगे स्कूल
Next articleIndian-origin NASA scientist detained at US airport, let go only after forced to unlock work phone