मुस्लिम सपा नेता का एेलान अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए देंगे 15 करोड़

0

आपको बता दे कि बुक्कुल नवाब ने पहले भी राम मंदिर बनाने का समर्थन कर चुके है। भगवान राम का मंदिर बनने के बाद वह उनका मुकुट पहनाएंगे और साथ ही 10 लाख रुपए भी देंगे। यह 10 लाख रुपए और मुकुट 15 करोड़ रुपए से अलग होगा।

बुक्कल ने बताया कि अभी उन्हें सरकार से करीब 30 करोड़ रुपए का मुआवजा मिलना है। इस जमीन का इस्तेमाल सरकार ने गोमती रिवरफ्रंट बनाने में किया है। लेकिन अभी तक सरकार ने जमीन का मुआवजा नहीं दिया है। जैसे ही सरकार से जमीन का मुआवजा मिलता है वह इस रकम में से 50 फीसद रकम राम मंदिर के निर्माण के लिए दान कर देंगे।

1
2
Previous articleKangana Ranaut is carefree, all-smiles in ‘Simran’ teaser
Next articleVideo: Stormy start to UP session; paper balls hurled at podium