सपा में फूट पर आजम ख़ान ने दिए सुलह के संकेत कहा, कोशिश जारी कुछ भी हो सकता है

0

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाले दोनों धड़ों के बीच की दरार के भर जाने की संभावना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कुछ भी हो सकता है।

अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव द्वारा मुलायम सिंह यादव को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाए जाने से पहले आजम खान ने ही इन दोनों के निष्कासन को रद्द करने के लिए मुलायम से कहा था।आजम ने कहा कि वह मैत्री कराने के लिए जो कुछ भी कर सकेंगे, करेंगे।

आजम ने कहा, ‘‘कुछ भी संभव है। किसने सोचा था कि उनका निष्कासन रद्द कर दिया जाएगा।  मुलायम के करीबी सहयोगी अमर सिंह के कटु आलोचक आजम को पार्टी का मुस्लिम चेहरा माना जाता है। उन्होंने सपा में जारी इस तकरार के दौरान अपनी छवि को तटस्थ बनाकर रखा है।

आजम ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा भी हो जाती है तो भी इसका अर्थ यह नहीं है कि उनके एकजुट होने के सभी द्वार बंद हो गए हैं।

भाषा की खबर के अनुसार, जब उनसे पूछा गया कि क्या इस लड़ाई से पार्टी के स्थायी समर्थन का आधार यानी मुस्लिम मतदाता प्रभावित होंगे तो उन्होंने कहा कि वे कभी नहीं चाहेंगे कि सपा सरकार जाए। वे भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए काम करते रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘वे दुखी और चिंतित हैं लेकिन अभी भी काफी समय बचा है। प्रतिद्वंद्वी गुट के द्वारा मुलायम को हटाए जाने के सवाल पर आजम ने कहा कि उन्हें इन हालिया घटनाओं की जानकारी नहीं है।

Previous articleRBI asks banks to supply 40% of notes to rural areas
Next articleTMC parliamentary party leader in Lok Sabha Sudip Bandopadhyay arrested by CBI