अब आप जल्द ले सकेंगे हवा में उड़ने वाली कार का मजा, जानिए कितनी होगी इसकी कीमत

0

अब आप कुछ सालों में हवा में उड़ने वाली कर का मजा ले सकते है, जी हां ये कार आपके किमती वक्त और ट्रैफिक जाम से निजात दिलाएंगी। सवा 2 घंटे की सड़क से होने वाली यात्रा को हवा में सिर्फ 15 मिनट में पूरी कर पाएंगे। एक साल में 12 यूनिट तैयार होने के साथ हर यूनिट का खर्चा करीब 1.25 करोड़ रुपये आने की संभावना है।

ख़बरो के अनुसार, ऊबर ने नासा के इंजिनियर को फ्लाइंग कारों को बनाने के लिए बुलाया है। एअरक्राफ्ट इंजिनियर मार्क मोरे (नासा इंजिनियर) के साथ आने से ऊबर कंपनी को लगता है कि वह जल्द ही उड़ती कारें ला पाएगी। मार्क ने नासा में 30 साल बतौर इंजिनियर काम किया और ऊबर के साथ जुड़कर इस प्रॉजेक्ट के डायरेक्टर बन गए हैं। प्रोजेक्ट को नाम दिया गया है ऊबर ऐलिवेटड फ्लाइंग टैक्सी सर्विस।

मार्क का कहना है मुझे लगता है कि मेरे लिए यह काम काफी अच्छा रहेगा। अब 2 से 3 साल के अंदर-अंदर आप उड़ती कारों में सफर कर पाएंगे। ये फ्लाइंग टैक्सीज ड्रोन हेलिकॉप्टर की तरह होंगी और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होंगी। इनकी मदद से 160 किलोमीटर की दूरी 150 मिनट प्रति घंटे की तेजी से तय की जा सकेगी।

 

Previous articleगुजरात के कच्छ रेप कांड में चार भाजपा नेताओं का नाम आने पर पार्टी ने किया सस्पेंड
Next articleकर्मचारी चयन आयोग परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में नीतीश कुमार ने रद्द की परीक्षा, दो को किया गया गिरफ्तार