कौन बनेगा करोड़पति में छत्रपति शिवाजी के सवाल पर हुआ विवाद, ट्विटर पर #Boycott_KBC_SonyTv ट्रेंड होने के बाद सोनी टीवी ने मांगी माफी

0

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) को हमेशा की तरह इस सीजन भी खूब पसंद किया जा रहा है और शो टीआरपी की रेस में भी सबसे आगे चल रहा है। लेकिन, हाल ही में एक सवाल को लेकर विवाद मच गया और #Boycott_KBC_SonyTv ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।

कौन बनेगा करोड़पति

दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 11वें सीजन के एक एपिसोड में छत्रपति शिवाजी महाराज के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस सवाल से, 17वीं शताब्दी के मराठा योद्धा का अपमान हुआ। सोशल मीडिया पर शो के बॉयकॉट और निर्माता सोनी टीवी से माफी की मांग करने लगे।

दरअसल, हुआ यह था कि बुधवार को केबीसी के एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन ने छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़ा एक सवाल पूछा। यह सवाल था, इनमें से कौन से शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे? इनके ऑप्शन थे, महाराणा प्रताप, राणा सांगा, महाराजा रणजीत सिंह और शिवाजी। इसी सवाल पर लोग भड़क गए। लोगों का कहना था कि यह शिवाजी महाराज का अपमान है। छत्रपति शिवाजी महाराज को सिर्फ शिवाजी कहना अपमान है।

शिवाजी के नाम का इस तरह संदर्भ देने से गुस्साए कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सोनी टीवी की आलोचना की और माफी मांगने को कहा। इतना ही नहीं आज सुबह से ही ट्विटर पर #Boycott_KBC_SonyTv भी ट्रेंड कर रहा है। विवाद बढ़ता देख निर्माता ने माफी मांग ली है।

सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शो का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि बुधवार को कौन बनेगा करोड़पति के शो में असावधानी से छत्रपति शिवाजी महाराज का एक त्रुटिपूर्ण संदर्भ दे दिया गया था। इसको लेकर हम खेद प्रकट करते हैं।

Previous articleSony TV’s extraordinary apology for ‘inaccurate reference to Chhatrapati Shivaji’ on Amitabh Bachchan’s show after #Boycott_KBC_SonyTV trends
Next articleमहाराष्ट्र: इस्‍तीफे के बाद बोले देवेंद्र फडणवीस, चुनाव से पहले ढाई-ढाई साल सीएम पर नहीं हुई थी बात