कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण लागू हुए लॉकडाउन में बीते साल असहाय लोगों की मदद के चलते मीडिया की सुर्खियों मे बने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद ने मंगलवार को राजनीति को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने राजनीति की परिभाषा बताई है। अभिनेता का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए उनकी जमकर तारीफ कर रहे है।
फाइल फोटोगौरतलब है कि, अगले साल यानी वर्ष 2022 में देश के कई राज्यों में चुनाव होने हैं। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां बैनर-पोस्टर के जरिए मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। इन गतिविधियों के बीच अभिनेता सोनू सूद ने राजनीति की परिभाषा दी है।
सोनू सूद ने अपने ताजा ट्वीट में यह समझाने की कोशिश की है कि राजनीति क्या है और क्या नहीं। अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, “राजनीति वो जो सिर्फ और सिर्फ प्रगति की बात करे। राजनीति वो जो सिर्फ़ गरीब को अमीर बनाने की बात करे। राजनीति वो जो बेरोजगार को रोज़गार दिलाने की बात करे। जो इसके इलावा बात करें तो समझ लेना आपके साथ राजनीति कर गए। जय हिंद।”
राजनीति वो जो सिर्फ और सिर्फ प्रगति की बात करे
राजनीति वो जो सिर्फ़ गरीब को अमीर बनाने की बात करे ।
राजनीति वो जो बेरोजगार को रोज़गार दिलाने की बात करे।
जो इसके इलावा बात करें तो समझ लेना आपके साथ राजनीति कर गए ।जय हिंद ????????
— sonu sood (@SonuSood) December 28, 2021
सोनू सूद का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि, सोनू सूद से कई बार पूछा जा चुका है कि, क्या वो राजनीति में शामिल होंगे। लेकिन, उन्होंने बार-बार इसका खंडन किया है।
एक यूजर ने लिखा, “राजनीति वो जो नागरिकों के जीवन स्तर उन्नत करने के साथ उनकीशिक्षा,स्वास्थ्य और उनके नैतिक मूल्यों सत्य ,अहिंसा, समानता, भाईचारे इन्सानियत, न्याय आदि को बढावा दे। राजनीति वो जो अपने देश के प्रजातंत्रीय स्वाधीन संस्थाओं, नागरिक अधिकारों, मीडिया की रक्षक हो, भक्षक नहीं।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “महोदय सत्य वचन। मगर हमारे देश के सारे के सारे नेता धर्म और जाति की बात करते हैं कि हमारे ही धर्म हमारी ही जाति का विकास हो ऐ बहुत दुख की बात है।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इसपर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता की तारीफ कर रहे हैं।
गौरतलब है कि, बीतें कुछ दिनों में अभिनेता सोनू सूद अपनी फिल्मों से ज्यादा लोगों की मदद करने के लिए सुर्खियों में रहते हैं। सोनू सूद ने कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के न केवल घर पहुंचने का इंतजाम कराया बल्कि उनके खाने-पीने का भी इंतजाम किया। सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद से मदद मांगते हैं और अभिनेता उन्हें फौरन मदद पहुंचाते हैं। फिर चाहे वो कोविड से जुड़ी हो या कोई अन्य समस्या हो। इसके बाद से सोनू सूद की खूब तारीफ होने लगी।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]