इसमेे कोई रहस्य नहीं है कि सोनू निगम ने हमेशा ही मौहम्मद रफी को अपना आर्दश माना है, और भारत में चाहे जितने उतार चढ़ाव आए हो लेकिन रफी साहब की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई हैं।
लेकिन अब इसमेे कोई हैरान होने की बात नहीं है, और ना किसी को फर्क पड़ता है जब पूरा बाॅलीवुड दो भागों में विभाजित हो चुका है तब अगर मौहम्मद रफी का अपमान हो जाता है तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं माना जाता।
अपने अलग-अलग कारणों को लेकर चर्चा में आई फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ अब अपने कंट्रोवर्शियल डायलॉग्स की वजह से सुर्खियों में है।
फिल्म में रणबीर कपूर रफी की तरह सिंगर बनना चाहते हैं जिस पर अनुष्का का डायलॉग है ‘रफी, वो तो गाते कम थे और रोते ज्यादा थे।’ इसी संवाद पर अब नया विवाद खड़ा हो गया है।
मशहूर गायक मौहम्मद अजीज ने सोशल मीडिया पर 5 मिनट का विडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है “किस बेवकूफ ने लिखे हैं ये डायलॉग्स? करण जौहर को मैं बहुत काबिल समझता था, पता नहीं उन्होंने कैसे इस डायलॉग को पास किया।
इसके बाद मशहूर गायक सोनू निगम ट्विटर पर पूछा क्या सच में ये डायलॉग है कि ‘रफी, वो तो गाते कम थे और रोते ज्यादा थे।’ तब लोगों ने अपनी स्वीकृति कि ऐसा दिखाया गया है।
मोदी सरकार के आने के बाद जिस तरह की विचारधारा ने भारत में अपने पैर पसारे है उससे साफ जाहिर हो गया है कि लोगों को एक इंसान के तौर पर देखने की बजाय हिन्दू या मुसलमान के चश्में से देखा जाए। शायद इसिलिए सोनू निगम ने रफी साहब के बारें ये सोचकर कहा होगा कि अब हमें आपकी जरूरत नहीं है प्रिय।