‘नाचने-गाने वालों को ऐसी जगह नहीं रहना चाहिए जहां भजन और अज़ान की आवाजे़ं आती हो’

1

गायक सोनू निगम ने सोमवार को कई ट्वीट कर लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अज़ान पर मुस्मिम वर्ग के प्रति अपनी घृणा को जाहिर करते हुए इसे गुडागर्दी के साथ जोड़ा जिसके बाद उनके इस बयान पर कड़ी आलोचना का दौर शुरू हो गया।

मुस्लिम समाज के कई दिग्गजों ने सोनू की इस टिप्पणी को अमर्यादित बताया, वहीं दूसरी और समाजवादी पार्टी के आजम खान ने मीडिया से बात करते हुए सोनू निगम के बारें में कहा कि नाचने-गाने वालों को ऐसी जगह नहीं रहना चाहिए जहां भजन और अज़ान की आवाजे़ं आती हो

उन्होंने कहा कि ये अमीर लोग होते है इनको किसी अच्छी जगह पर रहना चाहिए। मंदिर या मस्जिद इनके घरों के पास हो ऐसी जगह पर इन्हें नहीं रहना चाहिए।

सोनू निगम ने एक साथ कई ट्वीट किए जिनमें उन्होंने कहा कि ”ऊपरवाला सभी को सलामत रखे। मैं मुसलमान नहीं हूं और सवेरे अज़ान की वजह से जागना पड़ता है। भारत में ये जबरन धार्मिकता कब थमेगी।”

उन्होंने अपने अन्य ट्वीट में मंदिर और गुरुद्वारे का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगताकी कोई मंदिर या गुरुद्वारा बिजली का इस्तेमाल कर उन लोगों को जगाने का काम करते हैं जो उनके धर्म के नहीं हैं। ऐसा क्यों?’

इसके अलावा उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘और जिस समय मोहम्मद ने इस्लाम बनाया तब बिजली नहीं थी। क्या कारण है कि एडिशन के बाद शोर को सुन रहे हैं?’
Previous articleSignal failure at Ekm Junction puts commuters to hardships
Next articleHigh Court stops drivers’ unions from disrupting Ola, Uber services