कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर गुरुवार को देशवासियों को शुभकामनायें दीं और सबकी सुख एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने एक बयान में कहा, “मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि प्रकाश का यह पर्व भारतवर्ष के प्रत्येक परिवार के लिए सुख-समृद्धि, उन्नति-प्रगति के सुअवसर लेकर आए।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा, “दीपावली हमें संदेश देती है कि अंधियारा कितना भी घना हो, एक दीपक का प्रकाश ही पर्याप्त है उस अंधियारे को मिटाने के लिए। इसलिए अनिवार्य है कि हम उम्मीदों के इस दीप की आभा हमेशा अपने हृदयों में रोशन रखें। ”
उन्होंने कहा, “दीपावली पर दीपों की श्रृंखला हमें इस बात का आभास कराती है कि हम सभी देशवासी परस्पर प्रेम व सामंजस्य से एक दूसरे के जीवन को रोशनी प्रदान कर सकते हैं और आपसी सहयोग से घने से घने अंधकार को दूर कर सकते हैं।”
सोनिया गांधी ने जोर देकर कहा, “आइए दीपोत्सव के दिन हम सभी देशवासी इस बात का संकल्प लें कि विभिन्न भाषा, धर्म, पंथ के लोग खुशियों का समग्र और सामूहिक उत्सव एक साथ मनाएंगे और अंधियारे को दूर करने वाला उम्मीदों का दीप जलाएंगे।”
दीपावली के अवसर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “दीपक का उजाला बिना किसी भेदभाव के सबको रौशनी देता है- यही दीपावली का संदेश है। अपनों के बीच दिवाली हो, सबके दिलों को जोड़ने वाली हो!”
दीपक का उजाला बिना किसी भेदभाव के सबको रौशनी देता है- यही दीपावली का संदेश है।
अपनों के बीच दिवाली हो,
सबके दिलों को जोड़ने वाली हो!#HappyDiwali pic.twitter.com/zQY4nncbwZ— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 4, 2021
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “प्यारे देशवासियों, आज पूजा में एक दीया उनका भी रखना पूजा की थाली में, जिनकी सांसे थम गई भारत मां की रखवाली में! जय जवान जय किसान!”
प्यारे देशवासियों,
आज पूजा में एक दीया ????
उनका भी रखना पूजा की थाली में,
जिनकी सांसे थम गई भारत मां की रखवाली में !जय जवान जय किसान !#happydiwali2021 pic.twitter.com/VXi14dfRJx
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 4, 2021