भंसाली पर हुए हमले के बाद सोनम कपूर ने पीएम मोदी को याद दिलाया कलाकारों से किया गया वादा, शेयर किया पुराना ट्वीट

0

संजय लीला भंसाली पर हुए हमले केे बाद पीएम मोदी पर निशाना साधते अभिनेत्री सोनम कपूर ने पीएम मोदी को कलाकरों से किया गया वादा याद दिलाया। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का पुराना ट्वीट भी शेयर किया जिसमें पीएम मोदी कहते है कि कला पर कोई सीमाएं या रोक नहीं होनी चाहिए।

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर लिखते हुए सोनम कपूर पीएम मोदी को कलाकारों के समर्थन में खड़े होने का समर्थन करती है। वह कहती है कि ‘मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं सर, गणतंत्र दिवस के कुछ दिन बाद ही हमें एक इंडस्‍ट्री के रूप में अपने आप को अभिव्‍यक्‍त करने के लिए ऐसे नीचा दिखाया जा रहा है। सच कहूं तो यह काफी दर्दनाक है। कृपया हमारे लिए खड़े हों।’

जबकि इससे पूर्व संजय लीला भंसाली पर हुए हमले केे बाद पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने कहा कि इंडिया बुरे दिनों की तरफ जा रहा है। यहां उन्होंने पीएम मोदी को अच्छे दिनों की याद दिलाते हुए तंज किया और कहा मुझे नहीं पता कि आपके अच्छे दिन कब आएगें।

Previous articleRahul Gandhi calls Sukhbir Badal ‘symbol of corruption’, attacks Modi
Next articleLocal BJP leader killed in Muzaffarnagar