सोशल मीडिया पर सोनम कपूर की किरकिरी, अजीब तरह का कटसूट पहनने के कारण बना मजाक

0

सोनम कपूर को एक फैशन आइकाॅन माना जाता है। वह फैशन को लेकर हमेशा नये तरह के प्रयोग करने में आगे रही है। लेकिन इस बार सोनम कपूर को अपने पहनावे के कारण काफी शर्मिन्दगी उठानी पड़ी।

एक फैशन इवेंट में जाना सोनम कपूर के लिए इस बार काफी भारी पड़ा। वजह थी उनकी बेहद अनकंर्फटेबल कपड़े पहनने की। ये कटसूट ने उनको इस इवेंट में सबकी नज़र में ले आया।

सोनम ने कार्यक्रम में काले रंग की एक बेहद बोल्ड ड्रेस पहनी हुई थी जिसे पहनकर वह खुद को काफी असहज महसूस कर रही थी। मीडिया की नज़र उनके कपड़ों थी क्योंकि ये ड्रेस बेहद अजीब तरह से डिजाइन की गई थी।

दरअसल सोनम ने अपनी ड्रेस तो बिल्कुल ठीक ही डिजाइन कराई थी जैसा कि उन्होंने इसे बनाने से पहले सोचा होगा लेकिन फोटोग्राफर्स ने जिस एंगल से तस्वीरें ली उससे इस ड्रेस का एक अजीब ही लुक निकलकर आया।

फोटोग्राफर्स ने सोनम कपूर के ऐसी-ऐसी जगह से तस्वीरें ले डाली जहां से खुद सोनम ने उम्मीद भी नहीं की होगी। इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर आने के बाद सोनम कपूर का मजाक बनना शुरू हो गया और उनकी ये जंपकट वाली ड्रेस पहने हुए तस्वीरें वायरल हो गई।

इस पूरे मामले जो तस्वीरें खुद सोनम कपूर ने पोस्ट की है वो तो सही एंगल में ली गई थी लेकिन जो अलग से ली गई थी उसमें सोनम कुछ ज्यादा ही बोल्ड नज़र आने लगी।

जबकि इन तस्वीरों पर उठे विवाद पर सोनम कपूर ने कहा कि सेक्सिस्ट कहना बकवास है। इन तस्वीरों को लेने वाले फोटोग्राफर्स अपनी हद से बाहर चले गए। लेकिन मुझे अपने शरीर पर गर्व है।

Previous article13 pc votes cast till 10 AM in phase VI of UP polls
Next articleCurfew relaxed for 12 hours in Lakhimpur