बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के तारीखों का परिवार ने किया ऐलान

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर की बेटी व अभिनेत्री सोनम कपूर आगामी 8 मई को अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं। कपूर और आनंद के परिवार वालों ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है।

images- Inkhabar

न्यूज़ 18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों परिवारों ने संयुक्त बयान में कहा कि, ‘कपूर और आहूजा परिवार को सोनम और आनंद की शादी से जुड़ी घोषणा कर काफी खुशी हो रही है, शादी आठ मई को मुंबई में होगी।’ बयान में कहा गया है, ‘चूंकि यह एक निजी मामला है, हम आपसे परिवार की निजता की जरूरत का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं। अपने जीवन के इस खास लम्हे का जश्न मनाते हुए हम आपके आशीर्वाद और प्यार के लिए आप सब का आभार जताना चाहते हैं।’

बता दें कि, दोनों का अफेयर लंबे समय तक सुर्खियों में रहा, लेकिन सोनम कपूर या आनंद आहूजा ने इसे लेकर ऑफिशियली कभी कुछ नहीं कहा था। कुछ दिन पहले ही दोनों की शादी की खबरें सुर्खियां बनीं और ये खुलासा हुआ कि सोनम जल्द ही आनंद से शादी करने जा रही हैं।

शादी मुंबई में होगी और इसके लिए दोनों परिवारों ने पूरे इंतजाम भी कर लिए हैं। सोनम कपूर के बंगले पर साज सज्जा सहित शादी की तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही हैं, जिसकी कुछ तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है। सोनम अब अपनी नयी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आएंगी जो जून में रिलीज होगी।

Previous articleAmit Shah’s tryst with translators in Karnataka leaves audience in splits and BJP President seething
Next articleनीतीश को झटका: JDU के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने पार्टी से दिया इस्‍तीफा