सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के साथ रिलेशनशिप को किया पब्लिक ?

0

सोनम कपूर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा खामोश रहीं हैं। और पब्लिक में बात करते हुए वो कभी इस मु्द्दे पर नहीं बात करती हैं।

लेकिन अब सोनम कपूर ने नए साल पर एक धमाके के तौर पर इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें नए साल की बधाई के साथ आनंद और खुद का फोटो शेयर किया है।

लगता है की सोनम ने आनंद के साथ अपना रिलेशनशिप पब्लिक करने का निर्णय लिया है। इस फोटो को शेयर करते हुए सोनम ने लिखा  “Happy new year folks!

Happy new year folks! #keepitreal ❤️❤️❤️

A photo posted by sonamkapoor (@sonamkapoor) on

सोनम इससे पहले भी आनंद के साथ हॉलिडे पर साथ समय बिताती देखी गई हैं। किसी पार्टी में जाना हो या स्पेशल टाईम बिताना हो आनंद और सोनम दोनों साथ दिख जाते हैं। दोनों की फोटोज़ भी अक्सर सुर्खियों में रहती है।

Photo courtesy: hindustan times

Previous articleजब जनाज़े के लिए सीमा पर मस्जिद को लगानी पड़ी गुहार “गोलीबारी बंद करो, हमें दफनानी है लाश”
Next articleSupreme Court sacks Anurag Thakur, Twitter says ‘justice at last’