उत्तर प्रदेश: खाना मिलने में देर हुई तो नशे में धुत बेटे ने पीट-पीटकर कर दी मां की हत्या

0

उत्तर प्रदेश के बांदा शहर से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है, जहां एक बेटे ने खाना मिलने में देरी होने पर अपनी मां की ही हत्या कर दी। जी हां, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नशे के आदी एक युवक ने खाना देने में देर हो जाने पर अपनी मां की पीट-पीटकर कथित रूप से हत्या कर दी। गांव में यह खबर फैलते ही कोहराम मच गया। पिता ने बेटे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने सोमवार (4 दिसंबर) को बताया कि शहर की डीएम कालोनी निवासी शीलू उर्फ कुलदीप (19) ने कल रात अपनी मां से खाना मांगा था। उस वक्त वह नशे में धुत था। खाना देने में कुछ देर हो जाने से उसने गुस्से में चारपाई के पाये से अपनी मां को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शीलू को गिरफ्तार कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक महोबा जिले के अकबई गांव निवासी गुड्डू देवी कुशवाहा (50) उनके पति रजोला कुशवाहा और तीन बेटों के साथ डीएम कॉलोनी नमोगली स्थित अंजनी सिंह के मकान में किराए पर रह रही थी। उनके तीनों बेटे मजदूरी करते हैं।

बड़ा बेटा नारायण किसी काम से गांव गया था। घर पर गुड्डू देवी, बेटे गंभीर और कुलदीप थे। गंभीर और कुलदीप दोनों लोग काम करने चले गए। गुड्डू देवी घर पर अकेली थी। शाम को काम से लौटकर आए कुलदीप ने उसकी मां से खाना मांगा। लोगों ने बताया कि उस समय कुलदीप शराब के नशे में धुत था।

गुड्डू को उसे खाना देने में देर हुई तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इस बात पर दोनों में बहस हो गई। जिसके बाद  कुलदीप ने चारपाई के पाए से गुड्डू (मां) को पीटना शुरू कर दिया। कुलदीप ने उन्हें इतना पीटा की मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

Previous articleआम आदमी पार्टी में वापसी को लेकर कुमार विश्वास के बयान पर प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव ने दी प्रतिक्रिया
Next articleपुलिस अधिकारी ने थाने में लगाया ठुमका, महिला पुलिसकर्मी ने डांस देख बजाई तालियां, वीडियो हुआ वायरल