कश्मीर के हालात पर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

0

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के एक प्रवक्ता ने कश्मीर के हालात पर चिंता जताई, साथ ही कहा कि भारत में संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के कुछ कर्मी कश्मीर में काम कर रहे हैं।

File photo

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक ने मंगलवार को संवाददाताओं से नियमित बातचीत में कहा, ‘हम कश्मीर के हालात पर यकीनन चिंतित हैं और यह चिंता लगातार बनी हुई है। मेरा मानना है कि हमारे कुछ मानवीय सहायताकर्मी.. भारत में संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के हमारे कुछ कर्मी वहां काम कर पा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि उन्हें इस पर अभी और जानकारी मिलनी बाकी है।

प्रवक्ता से ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के बारे में पूछा गया था कि कश्मीर में संचार पूरी तरह से बंद होने के कारण वहां के लोगों को चिकित्सकीय सहायता नहीं मिल पा रही है। ऐसे हालात में संयुक्त राष्ट्र जरूरतमंदों की मदद के लिए क्या करने जा रहा है।

गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने और जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख को दो केन्द्र शासित प्रदेश बनाने की घोषणा केन्द्र सरकार ने पांच अगस्त को की थी। इसके बाद से कश्मीर भर में कड़ी पाबंदियां लगा दी गई थी। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleIn unseen video, Nita Ambani’s daughter-in-law Shloka Mehta seen grooving with Akash Ambani to Coldplay’s music as Disha Patani raised temperature with slit gown
Next articleZee-owned DNA newspaper shuts down amidst financial crisis plaguing media group