पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, नौगाम में पाक की तरफ से गोलीबारी में एक जवान शहीद

0

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। मंगलवार(18 जुलाई) को पाकिस्तानी सेना की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के नौगाम में पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई फायरिंग में भारतीय सेना के एक जवान शहीद हो गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को पाकिस्तान सेना ने हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में जमकर फायरिंग की। इससे पहले पाक सेना की ओर से जम्मू-कश्मीर के मंजाकोटे में भी फायरिंग की गई थी। पाकिस्तान की फायरिंग का भारतीय सेना मुंहतोड़ और प्रभावी जवाब दे रही हैं।

Previous articleयोगी सरकार के शुरुआती दो महीनों में हुई बलात्कार की 803, हत्या की 729 और अपहरण की 2682 घटनाएं
Next articleमनोहर पर्रिकर बोले- गोवा में नहीं होने देंगे ‘बीफ’ की कमी, कांग्रेस ने ली चुटकी