प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (30 अक्टूबर) को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर केवडिया में ‘जंगल सफारी’ का उद्घाटन किया। यह ‘जंगल सफारी’ भारत के ‘लौह पुरुष’ की 182 मीटर लंबी प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास स्थित है। इस दौरान पीएम मोदी ने अलग-अलग किस्म के तोतों को अपने हाथ पर बिठाया, फिर उन्हें खाने के लिए दाना दिया। इस मामले से जुड़ी कुछ तस्वीरें पीएम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गईं। लेकिन, तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। वहीं, कई लोगों ने उनके ‘प्रकृति प्रेम’ को सराहा।
पीएम मोदी की तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “देश कोरोना, बेरोजगारी, भूखमरी, गरीबी, लाचारी से मर रहा खुद को झूठा प्रधान सेवक कहने वाले फोटोशूट और मजे लेने में व्यक्त है। क्या 18 घण्टे काम है?। नहीं चाहिए ऐसा प्रधानमंत्री जो खुद के मौज मस्ती में व्यक्त रहें। कभी बेरोजगारी, गरीबी पर बात नहीं होती अब।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “मोर के बाद अब पेश है तोता… देखो देशवासियों ये नया फोटोशूट आपको कैसा लगा… देश का प्रधानमंत्री फोटोशूट में व्यस्त है। GDP -23 है इससे उनका कोई वास्ता नहीं, उन्होंने पहले ही कह दिया था कि आप आत्मनिर्भर बनिए। प्रधानमंत्री के इस फोटोशूट से प्रतीत होता है कि उनका उद्देश्य है !!”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “मनुष्य ही नहीं बल्कि पशु पक्क्षी भी आपसे प्रेम करते हैं। आप जैसा प्रधानमंत्री पाकर गौरवान्वित महसूस करता है भारत देश। जय हिंद जय भारत नमो नमो।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स पीएम मोदी के ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
बिहार के मजदूरों के दर्द पर बना ये गाना सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रहा है।
मजदूरों का दर्द आपको अंदर तक झंकझोर देगा।
आइये, मजदूरों की इस मजबूरी को लोगो तक ले जाएं. pic.twitter.com/Bc0031L3TP
— Deepak Yadav (@spyadavdeepak) October 30, 2020
देश कोरोना, बेरोजगारी, भूखमरी, गरीबी, लाचारी से मर रहा खुद को झूठा प्रधान सेवक कहने वाले फोटोशूट और मजे लेने में व्यक्त है. क्या 18 घण्टे काम है?. नहीं चाहिए एेसा प्रधानमंत्री जो खुद के मौज मस्ती में व्यक्त रहें. कभी बेरोजगारी, गरीबी पर बात नहीं होती अब.
— Tushar srivastava (@JaiHind39134143) October 30, 2020
मोर के बाद अब पेश है तोता..
देखो देशवासियों ये नया फोटोशूट आपको कैसा लगा…
देश का प्रधानमंत्री फोटोशूट में व्यस्त है।
GDP -23 है इससे उनका कोई वास्ता नहीं, उन्होंने पहले ही कह दिया था कि आप आत्मनिर्भर बनिए।
प्रधानमंत्री के इस फोटोशूट से प्रतीत होता है कि उनका उद्देश्य है !! pic.twitter.com/M87ZTcBHgN— Saurabh Shukla ? (@Saurabhshukliyc) October 30, 2020
मोदी जी मुझे पुराना दीन ही वापस चाहिए, q की आप का अच्छा दीन पुराना दीन से भी बहुत बेकार से।
Please give us appointment letter .
Join all 85k medical fit SSC gd 2018 candidates. @PMOIndia@narendramodi— anjan bhujel (@anjanbhujel18) October 30, 2020
अभी कोई गुलाम बुद्धिजीवी इस फोटो को दिखा कर बोलेंगे "देखो मेरे गरीबों , मोदी ने लाख रुपए का तोता पला है" इधर लोगो को रेशन नहीं मिल रहा है ।
मोदीजी आप कुछ ऐसा कीजिए की इन दोहरे मापदंड वालो का दुकान बन्ध हो जाए ।
दिखाए कुछ लेकिन हकीकत में उसका उल्टा कीजिए ।
— धर्मो रक्षति रक्षितः (@pandatanmoy7) October 30, 2020
— Chaitanya Purandare (@Chaitanya_HP) October 31, 2020
सर यह तोते उड़ना बंद करो और निर्मला जी को बोलो जीएसटी एमनेस्टी का डेट एक्सटेंड करें. ऐसा ही व्यवहार गवर्मेंट का रहा तो नेक्स्ट इलेक्शन में आपके तोते उड़ जाएंगे. #GSTAmnesty_date_extend @nsitharaman
— Gautam Mehta (@GOUTAMJ98034877) October 31, 2020
मनुष्य ही नहीं बल्कि पशु पक्क्षी भी आपसे प्रेम करते हैं | आप जैसा प्रधानमंत्री पाकर गौरवान्वित महसूस करता है भारत देश | जय हिंद जय भारत नमो नमो ?
— Manoj Singh Satwal (@SatwalManoj) October 30, 2020