पुलवामा आंतकी हमला: नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर कपिल शर्मा के फैंस का फूटा गुस्सा, शो से हटाने की कर रहें है मांग, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #bycottkapilsharmashow

0

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर ऐसा बयान दिया कि वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है। लोग ट्विटर पर सिद्धू को ‘द कपिल शर्मा शो’ से हटाने की मांग कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग सिद्धू से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं।

फाइल फोटो

गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि, कुछ लोगों की वजह से क्या आप पूरे मुल्क को गलत ठहरा सकते हैं और क्या आप किसी एक इंसान को दोषी ठहरा सकते हैं? उन्होंने यह भी कहा था कि यह हमला कायरता की निशानी है और वह इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हिंसा की हमेशा निंदा होनी चाहिए और जिनकी गलती है उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

नवजोत सिंह सिद्धू के इस बयान से कई लोग खफा हैं और सोशल मीडिया पर अपनी नराजगी जता रहें है। कुछ लोग सिद्धू से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं तो कुछ लोग लोग कॉमेडियन कपिल शर्मा को टैग करते हुए लिख रहें है कि नवजोत सिंह सिद्धू को अपने शो से बाहर। साथ ही लोगों का कहना है कि अगर सिद्दू को बाहर नहीं निकाला गया तो हम इस शो को बॉयकॉट करेंगे।

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट

गौरतलब है कि पुलवामा में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।

Previous articleIndia’s fastest train breaks down day after its inauguration, passengers transferred to different train
Next article‘Hurt’ Janhvi Kapoor lashes out at newspaper for ‘propagandist’ article on Pulwama terror attack, evokes strong reactions