कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा नेपाल भाग गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स गुस्से में आ गया है। बता दें कि, आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है और उसे क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए।
दरअसल, कई मीडिया रिपोर्टों में आरोपी आशीष मिश्र के नेपाल भागने की आशंका जताई गई है। ख़बरों के मुताबिक, आशीष की आखिरी लोकेशन नेपाल में मिली है। आशीष मिश्रा को क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए।
आशीष के पेश नहीं होने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के आवास पर दूसरा नोटिस चस्पा कर उनके बेटे को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में 9 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा है।
लखीमपुर में बड़े बड़े पुलिस अफसर इंतज़ार करते रहे।गृहराज्यमंत्री का बेटा आशीष मिश्र बयान देने नहीं आया।अब उसे बुलाने को दूसरा नोटिस चिपका दिया है। pic.twitter.com/YkFNJCfTTk
— Kamal khan (@kamalkhan_NDTV) October 8, 2021
नरेंद्र मोदी के मंत्री के बेटे के नेपाल भाग जाने की खबरों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराज़गी जताई है। कई यूजर्स लिख रहे है कि, वह भागा नहीं है उसे भगाया गया है।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
इसे भी नेपाल भगा दिया, दुर्गेश चौधरी लेखपाल की शरण में।???? pic.twitter.com/iSX54KkWuH
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) October 8, 2021
मंत्री का लाल
भाग गया नेपाल#Lakhimpur— Raghav Chadha (@raghav_chadha) October 8, 2021
हत्यारा बेटा नेपाल फरार, गुंडा मंत्री मोदी सरकार की कुर्सी पर बरकरार। #अजय_मिश्र_इस्तीफा_दो
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) October 8, 2021
मंत्री जी का लाल
निकल गया नेपाल— Dr. Maskoor Usmani (@MaskoorUsmani) October 8, 2021
सुनने में आ रहा है कि गृह राज्य मंत्री टेनी का लड़का नेपाल फरार हो गया है और पुलिस उसके लिए मालपुए पैक करा रही थी!
अब गाड़ी कब पलटेगी? ढोंगी जी!#ModiArrestMonu pic.twitter.com/QD1Kwkfgu1
— ???????????????????????????? ???????????? ~ सौरभ राय ???????? (@SaurabhRaii_) October 8, 2021
उत्तर प्रदेश में गुंडों का काम नेता कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के राज्य गृह मंत्री का बेटा नेपाल भागा pic.twitter.com/XepVmmH6qm
— Sharda prasad saket (@PrasadSharda) October 8, 2021
Ek Villian नाम तो सुना ही होगा , नेपाल पहुंच गए ।
ये सब साहेब है तो मुमकिन है । pic.twitter.com/Glf68kkXlg
— Avinash ???? (@AajadAvinash) October 8, 2021