लखीमपुरी खीरी हिंसा का मुख्य आरोपी व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के नेपाल भागने की खबरों पर फूटा सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा

0

कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा नेपाल भाग गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स गुस्से में आ गया है। बता दें कि, आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है और उसे क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए।

दरअसल, कई मीडिया रिपोर्टों में आरोपी आशीष मिश्र के नेपाल भागने की आशंका जताई गई है। ख़बरों के मुताबिक, आशीष की आखिरी लोकेशन नेपाल में मिली है। आशीष मिश्रा को क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए।

आशीष के पेश नहीं होने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के आवास पर दूसरा नोटिस चस्पा कर उनके बेटे को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में 9 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा है।

नरेंद्र मोदी के मंत्री के बेटे के नेपाल भाग जाने की खबरों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराज़गी जताई है। कई यूजर्स लिख रहे है कि, वह भागा नहीं है उसे भगाया गया है।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleJournalists Maria Ressa, Dmitry Muratov win Nobel Peace Prize for 2021 for championing free press
Next articleटाटा संस को मिली एयर इंडिया की कमान, कंपनी ने लगाई 18,000 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली