कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के ट्रेलर में सेक्स से जुड़े डायलॉग पर विवाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने निकाला गुस्सा

0

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की आगामी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। कॉमेडी से भरपूर यह ट्रेलर लोगों को कम पसंद आ रहा है। सिर्फ ये ही नहीं मेरिटल रिलेशन को लेकर बोले गए डायलॉग्स की वजह से फैन्स भड़के हुए हैं।

पति पत्नी और वो

दरअसल, फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के ट्रेलर में ‘चिंटू त्यागी’ बनें लीड एक्टर कार्तिक आर्यन के एक डायलॉग बोला है, जिस पर सोशल मीडिया पर खूब बवाल हो रहा है। कार्तिक आर्यन अपने दोस्त अपारशक्ति खुराना से कह रहे हैं, “बीवी से सेक्स मांग लें तो हम भिखारी, बीवी को सेक्स ना दें तो हम अत्याचारी और किसी तरह जुगाड़ लगाकर उससे सेक्स हासिल कर लें ना, तो बलात्कारी भी हम ही।”

कार्तिक आर्यन के इस डायलॉग को लेकर लोग मेकर्स पर मैरिटल रेप का बचाव करने का आरोप लगा रहे हैं। लोग इसी डायलॉग पर आपत्ति जता रहे हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की है। हालांकि, कुछ लोगों को यह ट्रेलर पसंद आया है और उन्होंने इसकी तारीफ़ में भी ट्वीट किए हैं।

कार्तिक आर्यन के इस डायलॉग पर सवाल खड़ा करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘क्या ‘पति पत्नी और वो’ फिल्म का डायलॉग मैरिटल रेप का बचाव कर रहा है।’ वहीं, दूसरे यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘पति पत्नी और वो की पूरी टीम सोचती है कि रेप एक मजाक है…. ‘बलात्कार’ कोई मजाक नहीं है और कोई भी पत्नी अपने पति को मजाक के तौर पर बलात्कारी होने का टैग नहीं देगी। तो इस मूर्खता को सही ठहराना बंद करें।’

‘पति पत्नी और वो’ में भूमि कार्तिक की बीवी बनी हैं जबकि अनन्या उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आएंगी। यह रोमांटिक कॉमिडी साल 1978 में आई इसी नाम की फिल्म का रीमेक है और 6 दिसबंर को रिलीज होगी। फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी हैं जो कार्तिक के दोस्त के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है।

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट

Previous articleDevendra Fadnavis’ future as chief minister in peril after Maharashtra court issues summons in 2014 poll affidavit case
Next articleDid growing outrage force Bigg Boss to change its mind on Siddharth Shukla’s eviction? Tehseen Poonawalla remains ‘absent’ from show