इस शख्स ने सिंगर से मांगी न्यूड फोटो, चिन्मयी श्रीप्रदा ने मुंहतोड़ जवाब देकर की बोलती बंद

0

तेलुगु और तमिल फिल्मों की जानी मानी गायिका चिन्मयी श्रीपदा से हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने ऐसी तस्वीर की मांग कर दी जिसके बाद सिंगर को जवाब देना पड़ा। हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने चिन्मयी श्रीपदा से न्यूड फोटो की डिमांड की। इसके जवाब में गायिका ने जो फोटो उन्होंने भेजा उससे यूजर का मुंह बंद हो गया। श्रीप्रदा के इस कदम की बेहद सराहना की जा रही है।

चिन्मयी श्रीपदा

दरअसल, गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने अपने अपने ट्विटर हैंडल पर 20 मई को एक स्क्रिनशॉट शेयर किया जिसमें एक इंस्टाग्राम यूजर ने उनसे उनकी न्यूड तस्वीरों की डिमांड करता है। Mk_the_don नाम के एक यूजर ने गायिका को पर्सनल मैसेज भेजकर न्यूड तस्वीरें मांगी। चिन्मयी ने भी फैन की इस डिमांड को नजरअंदाज नहीं किया बल्कि एक करारा जवाब दिया।

इसके जवाब में चिन्मयी ने कुछ न्यूड शेड्स की लिपिस्टिक उससे सेंड कर दीं। चिन्मयी ने लिप्स्टिक के न्यूड शेड्स शेयर कर लिखा, ‘ये मेरे कुछ पसंदीदा न्यूड्स हैं।’ चिन्मयी ने इस चैट का स्क्रीन शॉट ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसके बाद अन्य यूजर उनके जवाब को सही करार दे रहे हैं।

चिन्मयी ने जिस तरह से मामले को हैंडल किया उससे उनके फैंस काफी इंप्रेस हैं। चिन्मयी के इस ट्वीट पर फैंस ने उस शख्स को जमकर ट्रोल किया। बता दें कि, सोशल मीडिया पर सेलेब्स को ट्रोल करना कोई नई बात नहीं है। हर दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी को इसका शिकार होना पड़ता है।

Previous articleLok Sabha Results 2019 Live: BJP-led NDA surges ahead with huge lead
Next articleपणजी विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी दिवंगत मनोहर पर्रिकर की सीट हारी, कांग्रेस उम्मीदवार ने 1,758 वोटों से हराया