अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी के चलते भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लग गई है। देश की राजधानी दिल्ली में रविवार (1 अप्रैल) को पेट्रोल के दाम पिछले चार सालों के मोदी सरकार के कार्यकाल में सबसे उच्चतम स्तर पर चला गया है, वहीं डीजल के दाम अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है।
File Photo: Reutersसमाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल कीमतें रविवार को 73.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गईं, जो इसका चार साल का उच्चस्तर है। वहीं डीजल 64.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो इसका आज तक का सबसे ऊंचा स्तर है। ऐसे में सरकार पर एक बार फिर उत्पाद शुल्क कटौती के लिए दबाव बढ़ने लगा है।
बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां पिछले साल जून से दैनिक आधार पर ईंधन कीमतों में संशोधन कर रही हैं। मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में रविवार को पेट्रोल और डीजल कीमतों में 18-18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। दिल्ली में अब पेट्रोल 73.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
इससे पहले 14 सितंबर, 2014 को पेट्रोल की कीमत 76.06 रुपये प्रति लीटर के उच्चस्तर पर पहुंची थीं। वहीं डीजल का दाम 64.58 रुपये प्रति लीटर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले 7 फरवरी, 2018 को डीजल ने 64.22 रुपये प्रति लीटर का उच्चस्तर छुआ था।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
पट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। महंगाई खत्म करने के वादे के साथ सत्ता आई केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लोग जमकर निशाना साध रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, “कोई भी पेट्रोल पंप पर जाए और किसी से भी पूछें “अच्छे दिन कैसा लग रहा है” आपको 2019 चुनाव का परिणाम पता लग जाएगा।”
देखिए, ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं:-
https://twitter.com/RoflCritic_/status/980407583977689088
दिल्लीः पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी।
डीजल के दाम भी अब तक सबसे ऊंचे
Total flash2019 नज़दीक आते आते ना जाने और कितने ऐसे "अच्छे दिन" देखने होंगें देश की जनता को .. :(.
— Alka Lamba – अलका लाम्बा (@LambaAlka) April 1, 2018
भैया पेट्रोल के दाम कम हुए या नही हुए ?? #HappyJumlaDivas pic.twitter.com/popKthYrUv
— Aakash Taywade (@AakashTaywade) April 1, 2018
https://twitter.com/mehek233072351/status/980304177174753281
दिल्ली में अब तक का सबसे महंगा डीज़ल, पेट्रोल ने भी तोड़ा 4 साल का रिकॉर्ड#पेट्रोल चार वर्षों में सर्वाधिक- Rs. 73.73 प्रति लीटर
और #डीज़ल अच्छेदिन का सर्वाधिक-Rs. 64.58
श्री @narendramodi जी अाप की वचन था पेट्रोल डीजल पर नसीबवाला चाहिए की बदनसीब मोदी जी नसीब फेल ?@ajaymaken pic.twitter.com/8rEenXsoS8
— Sanjay Srivastava (@IAm_Sanjaysri) April 1, 2018
पेट्रोल कीमत 4 साल में सबसे ऊंची
डीजल कीमत अब तक सबसे ऊंचीदेश ऊंचाइयां छू रहा है
— Pawan Kalyan (@Kalyan35786) April 1, 2018
पेट्रोल हुआ 82 के पार
और चुनो मोदी सरकार#अब_की_बार_पलटीमार_सरकार
— Rohit Chhangani (@ChhanganiRohit) April 1, 2018
विकास का एक और नया आयाम!! ….आज दिल्ली में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें 4 वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं
— Ashok Upadhyay (@ashoupadhyay) April 1, 2018
पकोड़े बेचने से और दंगे फुरसत मिले तो जरासोचना कि दिल्ली में 4साल के उच्चतमस्तर डीजल 64.58 पेट्रोल 73.73 रुपये प्रति लीटरहोगया है?,
— Mehraj Tyagi (@MehrajTyagi) April 1, 2018
पेट्रोलियम मंत्रालय ने की थी पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क कटौती की मांग
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते कच्चे तेल के दामों के मद्देनजर पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कटौती की मांग की थी, लेकिन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक फरवरी को बजट में उसकी इस मांग को नजरअंदाज कर दिया था। दक्षिण एशियाई देशों में भारत में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत सबसे अधिक है। पेट्रोल पंप पर ईंधन की कीमत में आधा हिस्सा करों का होता है।
नवंबर, 2014 जनवरी, 2016 के दौरान वैश्विक स्तर पर तेल कीमतों में गिरावट के बावजूद वित्त मंत्री जेटली ने उत्पाद शुल्क में नौ बार बढ़ोतरी की है। सिर्फ एक बार पिछले साल अक्तूबर में इसमें दो रुपये लीटर की कटौती की गई। उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद केंद्र ने राज्यों से मूल्यवर्धित कर (वैट) घटाने को कहा था, लेकिन महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने ही ऐसा किया था। बीजेपी शासित राज्यों सहित अन्य राज्यों ने केंद्र के इस आग्रह पर ध्यान नहीं दिया था।
केंद्र सरकार ने अक्टूबर, 2017 में उत्पाद शुल्क में दो रुपये लीटर की कटौती की थी। उस समय दिल्ली में पेट्रोल का दाम 70.88 रुपये लीटर और डीजल का 59.14 रुपये लीटर था। उत्पाद शुल्क कटौती के बाद 4 अक्तूबर, 2017 को डीजल 56.89 रुपये लीटर और पेट्रोल 68.38 रुपये लीटर पर आ गया था। हालांकि, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बाद अब पेट्रोल, डीजल कीमतें कहीं अधिक हो चुकी हैं।