राफेल विमान सौदे पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के सनसनीखेज दावे के बाद भारत में सियासी घमासान जारी है। राफेल सौदे में ‘ऑफसेट साझेदार’ के संदर्भ में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के कथित बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष लगातार हमला बोल रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि यह ‘स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार का मामला’ है।
दरअसल, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने मीडियापार्ट को दिए इंटरव्यू में कहा कि राफेल सौदे में रिलायंस का नाम खुद भारत सरकार ने सुझाया था। उनके इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियों के आरोपों को बल मिला और उन्होंने सरकार पर हमलावर तेवर अख्तियार कर लिए है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा।
राहुल ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के जायस में एक जनसभा में राफेल सौदे का उल्लेख करते हुए कहा, ‘एचएएल (हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड) से कांट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी को क्यों दिया गया? भारत की जनता राफेल सौदे की कीमत जानना चाहती है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि देश के चौकीदार ने हिन्दुस्तान के जवानों और शहीदों की जेब से 20 हजार करोड़ रूपये निकालकर अनिल अंबानी की जेब में डाला है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में सफाई नहीं दे सकते हैं क्योंकि उनमें सफाई देने का दम नहीं है। नरेंद्र मोदी भाषण देते हैं लेकिन जवाब नहीं दे पाते हैं।’ राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के समय किसान रो रहे हैं, गरीब रो रहे हैं। मौजूदा सरकार पूरा का पूरा फायदा पांच दस लोगों को ही दे रही है। उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी, विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी जैसों को फायदा दिया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर भी जारी है घमासान
इस बीच इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी घमासान जारी है। मोदी सरकार के आलोचक सीधे-सीधे इस मामले में प्रधानमंत्री को घेर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स इस मामले में जारी घमासान को लेकर मजाकिया अंदाज में मजे लेने में भी पीछे नहीं है। देखिए, सोशल मीडिया पर राफेल सौदे को लेकर लोगों के रिएक्शन…
एक राफेल विमान 3000 करोड़ का हो जाये तो भी वोट मोदीजी को ही दूंगा -भक्त #Hollande
— Kirtish Bhatt (@Kirtishbhat) September 22, 2018
राफ़ेल की “मार” बड़ी “ग़ज़ब” की है, आने से पहले ही “विध्वंस” कर दिया.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) September 24, 2018
राफेल तो उड़ न पाया, दोस्त हुआ है मालदार। देश की जनता जान गयी है, चुप क्यों है चोरों का सरदार। #ChorPMChupHai pic.twitter.com/SAsmeu87Ei
— Jitu Patwari (@jitupatwari) September 24, 2018
राफेल सौदे घोटाले पर#ChorPMChupHai
जय शाह घोटाले पर#ChorPMChupHai
विजय माल्या घोटाले पर#ChorPMChupHai
नीरव मोदी पीएनबी घोटाले पर#ChorPMChupHai
मेहुल चोकसी घोटाले पर#ChorPMChupHai
नोटबंदी घोटाले पर#ChorPMChupHai
सीमा पर शहीद जवानों पर#ChorPMChupHai pic.twitter.com/SafniA5xAq
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) September 24, 2018
भक्त सोच रहे हैं, वक़्त आने पर #पाकिस्तान का भरोसा कर लेंगे मगर #फ्रांस का कभी नहीं ~#राफेल_घोटाला #RafaelDeal
— Sir Ravish Kumar (@SirRavishlive) September 24, 2018
कांग्रेसी ओलांद से इतने खुश हैं कि वो हाँ कह दे तो उसे अमेठी से चुनाव लड़वा दें #Hollande
— Kirtish Bhatt (@Kirtishbhat) September 22, 2018
मोदी जी सारा देश ही नहीं अब तो सारी दुनिया जानना चाहती है कि आपने राफेल डील में कितने करोड़ का घोटाला किया है
चुप्पी तोड़िये और सच बताएं#ChorPMChupHai @INCIndia @INCMP @RahulGandhi pic.twitter.com/j5vnfby9nd— Arun Yadav (@MPArunYadav) September 24, 2018
सर कुछ तो बोलिए
मन की बात
धन की बात
चुनावी चंदे की बात
एनपीए के फंदे की बातराफेल डील पर – #ChorPMChupHai
— Anju Yaduvanshi ? (@anjuydv) September 24, 2018
राफेल घोटाले में मोदी सरकार का फ्रांस के राष्ट्रपति होंलाडें द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक करने पर
अब तड़ीपार गैंग क्या करेगी?
1. राम मंदिर निर्माण होगा
2. 370 को लाया जाएगा
3. झूठी सर्जिकल स्ट्राइक होगा
4. IT Cell झूठ फैलाएगी या फ़िर
5. भड़काऊ बयानबाजी होगी?बताओ अब से क्या चलेगा?
— बेबाक़ आवाज़ (@AbhisarSir) September 24, 2018
जागो मोहन प्यारे जागो "राफ़ेल"घोटाला 2G से बड़ा हो गया कब तक "पातंजली"का नींद वाला "सीरप" पीकर "नशे"मे पड़े रहोगे. #चौकीदार_ही_चोर_है pic.twitter.com/khCNNNW9AH
— Ashutosh (@RoflAshutosh) September 24, 2018
अब यह कौन अफवाह उड़ा रहा है कि मोदी ने भक्तों को 15 लाख देने के लिये राफेल घोटाला किया है,
इसीलिए भक्त गण चुप हैं !!— Siddiqui (@gksid12) September 24, 2018
तेल में आग लगाकर..
रुपए की साख गिराकर,अगर भाजपा को लगता है कि रामजी उनका "बेड़ा" पार लगा देंगे तो ये उनका भ्रम है। जब अपने "युद्धपोत" राफेल में घोटाला कर लिया तो युद्ध किसके भरोसे जीतोगे..?#FuelOnFire #RupeeVsDollar
— Punya Prasun Bajpai (@SirPPBajpai) September 24, 2018
राहुल ने मोदी का अंबानी के साथ मिलकर राफेल मे किया भ्रष्टाचार उजागर कर दिया तो वह पाकिस्तान के मददगार हो गये वही मोदी जी अडानी अंबानी को पाकिस्तान मे पावर प्लांट लगवाकर वहाँ की तरक़्क़ी मे सहयोग करके देशभक्त बन गये
— Nana Patekar (@NanaPatekar__) September 24, 2018
तुम लोग जो राफेल को घोटाला कह रहे हो न वो घोटाला नही जो तुम्हे 15 15लाख चाहिए उसके लिए उगाई की है..??
— GUJJAR BOY? (INC) ?? (@gujjar_chhora) September 24, 2018
राफेल का नाम बदलकर विशेश्वरैया मोक्षगुंडम कर दो राहुल की बकवास बन्द हो जाएगी।??
— Pratima Singh (@PratimaSingh_) September 24, 2018
BJP की ईमानदारी की चादर इतनी छोटी है कि, "नोटबंदी" को ढको तो "राफेल" के कपड़े उतर जाते है और "राफेल" को ढको तो "नोटबंदी" के….?☺?
रही GST तो वोह बेचारी तो ऐसे ही खुले मे पडी है आते जाते लोग कुछ ना कुछ दे ही जाते है ??— Hisamuddin Khan (@hisamuddink51) September 24, 2018
राफेल मामले पर सीवीसी से मिले कांग्रेस नेता
इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राफेल मामले में सोमवार (24 सितंबर) को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के वी चौधरी से मुलाकात कर आग्रह किया कि इस विमान सौदे में हुए कथित ‘भ्रष्टाचार’ को लेकर मामला दर्ज किया जाए और इससे संबंधित रिकॉर्ड की छानबीन की जाए ताकि ‘भ्रष्टाचार, सांठगांठ वाले पूंजीवाद (क्रोनी कैपिटलिज्म), कानून एवं प्रक्रिया के उल्लंघन तथा सरकारी खजाने को हुए नुकसान’ की बात जल्द से जल्द सार्वजनिक हो सके।
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक हाल ही में कैग से मुलाकात कर मामले की जांच का आग्रह करने वाले कांग्रेस नेताओं ने सीवीसी के समक्ष राफेल विमान सौदे का विवरण रखा और कहा कि वह अपने ‘विधायी कर्तव्य’ का निर्वहन करते हुए ‘भ्रष्टाचार’ का मामला दर्ज करें और रिकॉर्ड की छानबीन करें।
सीवीसी से मुलाकात करने वाले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश, अभिषेक मनु सिंघवी, मनीष तिवारी, विवेक तन्खा, प्रमोद तिवारी और प्रणव झा शामिल थे।
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी पिछले कई महीनों से यह आरोप लगाते आ रहे हैं कि मोदी सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसाल्ट से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद का जो सौदा किया है, उसका मूल्य पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में विमानों की दर को लेकर बनी सहमति की तुलना में बहुत अधिक है। इससे सरकारी खजाने को हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। पार्टी ने यह भी दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौदे को बदलवाया और एचएएल से ठेका लेकर रिलायंस डिफेंस को दिया गया।