भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार (17 अप्रैल) को मध्य प्रदेश में चार अहम सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया। बीजेपी ने मालेगांव विस्फोट मामले में लंबे समय तक कानूनी प्रक्रिया का सामना कर चुकीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के पार्टी में औपचारिक तौर पर शामिल होने के कुछ घंटे बाद ही अब उन्हें भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के खिलाफ प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
साध्वी प्रज्ञा ने बुधवार को ही भोपाल स्थित पार्टी के प्रदेश कायार्लय भी पहुंची थी, यहां उनकी पार्टी के कई आला नेताओं से मुलाकात हुई। जिसके बाद उन्होंने औपचारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। बीजेपी दफ्तर पहुंचते ही भोपाल सीट से उनकी उम्मीदवारी को लेकर भी अटकलें तेज हो गईं थी। भोपाल संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि हम तैयार हैं, अब उसी कार्य में लग गई हूं।
प्रज्ञा ठाकुर को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हो गए हैं। यूजर्स ने साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिए जाने पर उन्हें “विकास की नई ब्रांड एंबेसडर…” बताते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर सहित कई वरिष्ठ पत्रकारों ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा गया है।
वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने समाचार एजेंसी एएनआई के प्रज्ञा ठाकुर से बातचीत वाले एक अन्य ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘मध्य प्रदेश के प्रत्याशियों की हमारी शानदार सूची के अलावा एक संभावित आतंकवादी… मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा.. बीजेपी नफरत और विभाजन के अपने एजेंडे में बिल्कुल नग्न है।’
देखिए, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
विकास की नयी ब्रांड एंबेसडर… https://t.co/aCJDSStwx0
— Sangita Tewari (@sangitatewari) April 17, 2019
How will Modi government expect international fraternity to act against Masons Azhar now? By getting terror accused Pragya elected to parliament? No hope for Indian democracy now. @JantaKaReporter https://t.co/lCu7JSI467
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) April 17, 2019
The choice of candidate reveals the current mentality of today's @BJP4India clearly playing very hard Hindutva in #GeneralElections2019. Sadhvi Pragya cleared of MCOCA but still has UAPA charges against her https://t.co/bjhCG8vczC
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) April 17, 2019
BJP is the ganga where you take one dip and you become pure again. https://t.co/TTLWW8IYWM
— Salil Tripathi سلیل تریپاٹھی સલિલ ત્રિપાઠી (@saliltripathi) April 17, 2019
In fielding Sadhvi Pragya Singh Thakur #BJP has scored a huge self-goal that has sealed their fate. #Modi is the captain of the giant sinking Titanic ship.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) April 17, 2019
The choice of the BJP for The candidate in Bhopal is indeed immpeccable . Sadhvi Pragya is the perfect prosonification of sangh parivar’s thoughts and actions. Wah ! Wah !! Wah !!!
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 17, 2019
This Terrorist Sadhvi Pragya Thakur who was arrested in Malegaon blast case is officially supporting BJP .
Now they should give ticket to Babu Bajrangi and Shambhu Rager as well. https://t.co/N70Fa04o0R
— Md Asif Khan آصِف (@imMAK02) April 17, 2019
BJP takes the fight against terror to another level!https://t.co/rCQcDq6opp
— Shehla Rashid شہلا رشید (@Shehla_Rashid) April 17, 2019
Latest addition to our scintillating list of MP contestants: a potential terrorist.. Malegaon blast accused Sadhvi Pragya.. BJP absolutely naked in its agenda of hate and divisiveness.. https://t.co/q5pD9NUi27
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 17, 2019