लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को कन्नूर निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर उस समय अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई जब वीवीपीएटी मशीन से अचानक सांप निकल आया और मतदान कुछ समय के लिए बाधित हो गया।
प्रतिकात्मक फोटोसमाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, मय्यिल कंडक्काई में एक मतदान केंद्र पर वीवीपीएटी मशीन से एक छोटा सांप बाहर निकला जिसके कारण अधिकारी और मतदाता घबरा गए। हालांकि सांप को जल्द ही वहां से हटा दिया गया और मतदान केंद्र पर मतदान कुछ समय बाधित रहने के बाद पुन: शुरू हो गया।
कन्नूर निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा सांसद पी के श्रीमती (माकपा-एलडीएफ), के सुरेंद्रन (कांग्रेस-यूडीएफ) और सी के पद्मनाभन (भाजपा-राजग) अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में सुबह से ही अच्छी संख्या में मतदान हो रहा है।
केरल की सभी 20 सीटों पर मतदान मंगलवार को हो रहा है। यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केन्द्रीय मंत्री अल्फोन्स कन्ननथनम और दो बार के मौजूदा सांसद शशि थरूर प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं।


















