सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय लिए जाने के बाद अब नीति आयोग से भी स्‍मृति ईरानी की छुट्टी

0

पिछले महीने मोदी कैबिनेट में रातों रात बदलाव किए गए, जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कद घटा दिया गया था।  स्मृति ईरानी से सूचना एवं प्रसारण का जिम्मा वापस लेकर उनकी जगह राज्यवर्धन राठौड़ को इस विभाग का जिम्मा सौंप दिया गया था। हालांकि इसके बाद भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब स्मृति ईरानी को नीति आयोग से भी बाहर कर दिया गया है।

File Photo

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुमोदन के बाद नीति आयोग का पुनर्गठन किया गया है। इसके बाद कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी की यहां से भी छुट्टी हो गई है। इससे पहले स्मृति ईरानी नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (NITI) आयोग की विशेष आमंत्रित सदस्य थीं। उनके स्थान पर अब मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को नीति आयोग का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। नीति आयोग में केंद्रीय प्लानिंग राज्य मंत्री राव इंदरजीत सिंह को भी जगह मिला है।

अखबार के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जून को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं। इससे महज 7 दिन पहले ही ये बड़ा फैसला किया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नीति आयोग के अध्यक्ष होते हैं। पीएम मोदी ने 2014 में सत्ता संभालने के बाद पहले से चल रही योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग का गठन किया था। इस वक्त डॉ राजीव कुमार नीति आयोग के उपाध्यक्ष हैं।

स्मृति ईरानी जब मानव संसाधन विकास मंत्री बनी थीं तभी से नीति आयोग की सदस्य थीं। उनका मंत्रालय बदल जाने के बावजूद भी नीति आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य का उनका पद बरकरार था। लेकिन अब नीति आयोग से उनकी छुट्टी कर दी गई है। बता दें कि स्मृति ईरानी से पिछले महीने 14 मई की देर रात सूचना प्रसारण मंत्रालय वापस लेकर राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को दे दिया गया था। स्मृति ईरानी के पास अब सिर्फ कपड़ा मंत्रालय ही है।

Previous articleAfter ABC’s response on Priyanka Chopra’s Quantico, Pakistani author demands similar apology for depicting Muslims as terrorists
Next articleSmriti Irani removed from NITI Ayog too, and with PM Narendra Modi’s approval