CBSE को स्मृति ईरानी के बोर्ड रिकार्ड की जानकारी देने के आदेश

0

कंेद्रीय सूचना आयोग ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को कंेद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की 10 वीं और 12 वीं कक्षा के स्कूल रिकार्ड का निरीक्षण करने की इजाजत देने का आज निर्देश दिया। साथ ही, इसने सीबीएसई की यह दलील खारिज कर दी कि यह निजी सूचना है।

आयोग ने कंेद्रीय वस्त्र मंत्री के कार्यालय और दिल्ली के होली चाइल्ड ऑक्जिलियम स्कूल को भी निर्देश दिया है कि वह स्मृति जुबिन ईरानी का रोल नंबर या रिफ्रेंस नंबर सीबीएसई, अजमेर को मुहैया कराये जिसके पास 1991 से 1993 के रिकार्ड हैं। इसने कहा कि इससे रिकार्डों के जखीरे मंे खोजबीन में मदद मिलेगी। इन रिकार्डों को अभी डिजीटाइज किया जाना बाकी है।

मंत्री का दावा है कि उन्होंने दिल्ली के इसी स्कूल से परीक्षा पास की थी।

आयोग ने इस दलील को खारिज कर दिया कि यह निजी सूचना है और इसलिए इसका खुलासा नहीं किया जा सकता।

भाषा की खबर के अनुसार, सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्यालु ने अपने आदेश में कहा, आयोग ने सीबीएसई को निर्देश दिया है कि वह उन संबद्ध रिकार्डों के निरीक्षण मंे मदद करे और अर्जीकर्ता ने जिन दस्तावेजों का चयन किया है उनकी प्रतियां इस आदेश के प्राप्त होने के 60 दिनों के अंदर मुफ्त में मुहैया कराये। हालांकि, इसमें प्रवेश पत्र और अंक पत्र पर मौजूद निजी ब्योरा नहीं होगा।

गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के वर्ष 1978 से जुड़े बीए रिकार्ड का निरीक्षण का आदेश देने के कुछ दिनों बाद हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय का उनका प्रभार उनसे वापस ले लिया गया था। उस वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तीर्ण हुए थे।

Previous articleजेल में ली हुई सेल्फी वायरल होने के बाद शहाबुद्दीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Next articleObama reduces WikiLeaks source Chelsea Manning’s sentence from 35 to 7 years