भारत सरकार ने दिल्ली में छाए हुए धुंध को लेकर आपात स्थिति घोषित कर दी है। इसके अलावा राज्य सरकार ने व्यापक धुंध के प्रकोप से बचने के लिए व्यापक इंतज़ामों की व्यवस्था की है।
धुंध के नुकसानों की चेतावनी का संदेश सभी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है लेकिन दिल्ली वाले इस आपदा का भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। सोशल मीडिया में धुंध में ली गई सेल्फियां वायरल हो रही हैं। दिल्ली के युवा बढ़चढ़ सेल्फियां उतार रहे है जो खूब शेयर हो रही है।
दिल्ली में बीते दो-तीन दिन में मास्क की बिक्री 70 फीसदी तक बढ़ गई है। दवा के अधिकांश दुकानदारों का कहना है कि उनके पास के करीब-करीब सभी मास्क बिक चुके हैं। युवाओं ने मामक लगाए हुए अनेक प्रकार की सेल्फिया उतार कर सोशल मीडिया पर शेयर की।
इसके अलावा दिल्ली के लोगों पर धुंध का असर तो पड़ा है लेकिन उनकी रोजमर्रा लाइफ और जोश में कहीं कमीं नहीं दिखाई देती हैं।
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र अभी भी दमघोंटू प्रदूषण से जूझ रहे हैं। इस धुंध से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कई कदम उठाए जिनमें दिल्ली के सभी स्कूलों को अगले तीन दिनों तक बंद रखना, पांच दिनों तक इमारतों के निर्माण और इनमें किसी तरह की तोड़फोड़ या उन्हें ढहाने पर रोक साथ ही डीजल से चलने वाले जेनरेटरों को भी अगले दस दिन तक चलाने से रोक जैसी व्यवस्थाएं की गई है।