दिल्ली मेट्रो ने रविवार से अपने स्मार्ट कार्ड रिचार्ज की लिमिट 200 रूपये से बढ़ाकर दो हजार रूपये कर दी है। नोटबंदी के बाद से सौ-सौ के नोट की कमी को देखते हुए अस्थायी तौर पर ये फैसला लिया गया है। कई स्टेशनों पर 500 और हजार से कम का रिचार्ज नहीं किया जा रहा है। अब इस लिमिट को बढ़ाकर दो हजार रूपये कर दिया गया है। ये सुविधा केवल 31 दिसम्बर तक ही रहेगी।
Photo: Janta Ka Reporterकहा जा रहा है कि जिन लोगों के पास पुराने 500 और 1000 के नोट है वो खूब अपने मेट्रो कार्ड रिचार्ज करा रहे है। नोटबंदी के बाद से ही सौ-सौ के नोट की कमी के चलते यात्री स्मार्ट कार्ड 500 और हजार के नोट से रिचार्ज करा रहे थे। जिसके बाद दिल्ली मेट्रो में 500 और एक हजार रुपये का रिचार्ज करीब पांच गुना बढ़ गया है। इसलिए दो दिनों में सिर्फ 500 और एक हजार के रिचार्ज से दिल्ली मेट्रो को 12,88,94,000 की आमदनी हुई है।
अब दिल्ली मेट्रो रेल का रिचार्ज दो हजार रूपये तक किया जा सकता है। रविवार से सभी स्टेशनों पर ये सुविधा मिल जाएगी। 31 दिसम्बर तक इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। आपको बता दे कि पिछले दिनों नोटबंदी के बाद मेट्रो के स्मार्ट कार्ड रिचार्ज में गजब का उछाल आया था। लोगों ने पीएम मोदी की घोषणा के बाद से मेट्रो में नोट चलने की सुविधा का जमकर लाभ उठाया।
मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार, आठ नवम्बर को 25015 यात्रियों ने 500 रुपये और 539 यात्रियों ने एक हजार रुपये का रिचार्ज कराया था। नोटों पर रोक लगने के बाद अगले दिन बुधवार को 1,23,108 यात्रियों ने 500 रुपये और 2164 यात्रियों ने एक हजार रुपये का रिचार्ज कराया। बृहस्पतिवार को ऐसे यात्रियों की संख्या बढ़ गई।
शाम पांच बजे तक ही 1,25,546 यात्रियों ने 500 रुपये का और 2503 यात्रियों ने एक हजार रुपये का रिचार्ज कराया। यात्री अपने पास बजे हुए नोट चलाने के लिए भी रिचार्ज में बड़े नोट का इस्तेमाल कर रहे हैं।