गाजियाबाद: लोनी में शॉर्ट सर्किट के कारण पांच बच्चों सहित 6 लोगों की मौत

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी इलाके के एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण पांच बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि कमरे में रखे फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से आग लगी और फिर यह पूरे कमरे में फैल गई। इससे घर में सो रहे 5 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। मौत आग से हुई या फिर दम घुटने से, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। सूचना मिलने पर पुलिस के कई अधिकारी मौके पर घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।

गौरतलब है कि, दिल्ली-एनसीआर में शॉर्ट सर्किट की वजह से कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है, जिसमें लोगों को जान गंवानी पड़ी। दिल्ली की अनाज मंडी में लगी आग जिसमें 47 लोगों की जान चली गई थी, वह घटना भी शॉर्ट सर्किट की ही वजह से हुई थी।

Previous articleAfter Punjab, protests against Raveena Tandon, Farah Khan and Bharti Singh of The Kapil Sharma Show spread to Jammu
Next articleप्रशांत किशोर बोले- JDU ने दोनों सदनों में CAA का क्यों समर्थन किया, यह सिर्फ नीतीश कुमार जी ही बता सकते हैं