गुजरात के वलसाड में राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर एक टेम्पो और कार के बीच हुई भीषण कार दुर्घटना में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है।
समाचार एजेंसी एनएनआई के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह नेशलन हाइवे 8 पर गुजरात के वलसाड में हुए इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जब एक कार टेम्पो से टकरा गई।
Valsad (Gujarat): Six dead after collision between a tempo and a car on National Highway 8. pic.twitter.com/SVtYPU2GTS
— ANI (@ANI) January 20, 2017
आपको बता दे कि कल ही यूपी के एटा जिलें में भीषण ट्रक और बस के हादसे में 25 स्कूली बच्चों की जान चली गई थी। इसके अलावा राजस्थान में भी स्कूली बस पलटने से कई बच्चे घायल हो गए थे।