गुजरात के वलसाड में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, कार-टेम्पो के बीच हुई भीषण टक्कर

0

गुजरात के वलसाड में राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर एक टेम्पो और कार के बीच हुई भीषण कार दुर्घटना में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है।

समाचार एजेंसी एनएनआई के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह नेशलन हाइवे 8 पर गुजरात के वलसाड में हुए इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जब एक कार टेम्पो से टकरा गई।

आपको बता दे कि कल ही यूपी के एटा जिलें में भीषण ट्रक और बस के हादसे में 25 स्कूली बच्चों की जान चली गई थी। इसके अलावा राजस्थान में भी स्कूली बस पलटने से कई बच्चे घायल हो गए थे।

Previous articleMurthal rape did take place, find culprits: High Court to Khattar government
Next articleNotes ban: ED arrests Surat-based Kishore Bhajiawala under PMLA