पुणे की बेकरी शॉप में आग लगने से अंदर सो रहे 6 मज़दूरों की मौत, बाहर से लगा था ताला

0

पुणे की कोंढवा इलाके में बेकरी की एक दुकान में सुबह आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई ।

पीड़ित उत्तर प्रदेश के निवासी थे जो बेकरी के अंदर सोते थे। ‘बेक्स एंड केक्स’ नामक बेकरी के तीन साझेदार हैं।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें सुबह करीब चार बजकर 45 मिनट पर घटना की जानकारी मिली। इसके तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजीं गई। हम जब घटनास्थल पर पहुंचे तो हमने दुकान के उस शटर से धुआं निकलता देखा, जो बाहर से बंद था।

Photo courtesy: ndtv

भाषा की खबर के अनुसार, दमकल अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने शटर खोला तो पाया कि अंदर भयंकर आग लगी है और साथ ही बेकरी में काम करने वाले कर्मचारियों के अटारी में फंस जाने की जानकारी मिली।

दमकल विभाग के कर्मियों ने पीड़ितों तक पहुंचने के लिए सांस लेने के उपकरण पहने और एक सीढ़ी पर चढ़ कर वहां पहुंचे।

उन्होंने कहा, ‘‘ वहां छह कर्मचारी थे जो बेसुध पाए गए। पीड़ितों को ससून जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । ’’ मतृकों की पहचान इरशाद अंसारी :26:, जुनैद अंसारी :25:, शानू अंसारी :20:, जाकिर अंसारी :24:, फहीम अंसारी :21: और जिशान अंसारी :21: के तौर पर हुई है।

दमकल अधिकारी ने कहा, ‘‘ शटर के बाहर से बंद होने के कारण सभी छह कर्मचारी अंदर फंस गए और दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई।

Previous articleNot scared of probe but investigate Sahara diaries too: Arvind Kejriwal
Next articleकेरल में नोटबंदी के के विरोध में बनी 700 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला