महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, बस ने खड़े ट्रक को टक्कर मारी, 6 लोगों की मौत, कई घायल

0

महाराष्ट्र के सातारा जिले में गुरूवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक बस ने सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महाराष्ट्र
फोटो: ANI

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 4 पर यहां से करीब 110 किलोमीटर दूर स्थित म्हसवे गांव के समीप सुबह करीब पांच बजे यह हादसा हुआ। अधिकारी ने बताया कि निजी बस मुंबई से कर्नाटक के बेलगावी जा रही थी जब उसने म्हसवे गांव के समीप एक ट्रक को पीछे से टक्कर मारी। घटना की सूचना मिलने के बाद सातारा पुलिस और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची।

सातारा की पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सतपुते ने कहा, ‘‘हादसे में बस चालक समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि तड़के सड़क पर दृश्यता कम होने के कारण बस चालक सामने खड़े ट्रक को देख नहीं पाया जिसके कारण उसने ट्रक में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

Previous article‘BJP प्रवक्ता का पद आपको कब मिल गया’, जानिए यूजर के इस सवाल पर क्या बोलीं आज तक की एंकर चित्रा त्रिपाठी
Next articleMahmood Madani of Jamiat Ulama-i-Hind supports Modi government on abrogation of Article 370, wants NRC across India