माँ के लिए इन्साफ: उत्तर प्रदेश की 2 बहनों को अब सोशल मीडिया से आस

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी जवाब नही आने पर अब बुलदशहर देवीपुरा की बहनो ने सोशल मीडिया पर अपने लिए मदद की अपील की है। गौरतलब है की दोनों बहनों ने अपनी जान बचाने की गुहार लगाई थी और इन बहनों का आरोप है कि इनका पिता इनकी जान लेने पर आमादा है।

बहनों का ये भी कहना है कि भाई न होने के चलते पिता पहले ही मां की हत्या कर चुका है।

आरोप है कि पिता ने जून में इनकी मां को जला के मार दिया था।

बच्चियां फिलहाल अपने मामा के यहां छिप कर रह रही हैं। तब से अब तक कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई और इन दोनों बहनों को भी जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

इसके चलते दोनों बहनों ने स्कूल जाना छोड दिया है।परेशान होकर इन्होंने अपने खून से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अपनी जान की गुहार व इस मामले में प्रभावी कार्यवाही की मांग की थी।

एसपी (शहर) मान सिंह चौहान ने इस पर संज्ञान लेते हुए कहा है की इस पर जल्द कार्यवाही होगी और आरोपियों को जल्द पकड़ा जायगा।

Previous articleShah Rukh Khan detained at Los Angeles airport, slams US on Twitter
Next articleFour dead as Thailand hit with string of blasts