जेम्स बॉन्ड अभिनेता सर रॉजर मूरे का 89 साल की उम्र में निधन

0

मशहूर अभिनेता सर रॉजर मूरे का मंगलवार (23 मई) को निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। मूरे को उनके जेम्स बॉन्ड में निभाए गए किरदार के लिए जाना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, रोजर को कैंसर से पीड़ित थे। इसकी घोषणा उनके परिवार ने ट्वीटर पर की है।

फाइल फोटो: Reuters

रॉजर मूरे के ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज शेयर किया गया। उसमें लिखा, ‘आपको यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि हमारे पिता रॉजर मूरे अब इस दुनिया में नहीं रहे।’ ट्वीट के जरिए ही बताया गया कि रॉजर मूरे का निधन स्वीट्जरलैंड में हुआ। बता दें कि उनकी कैंसर हो जाने की बात का ऐलान भी कुछ दिन पहले ही हुआ था।

उनके परिवार वालों ने उन्हें याद करते हुए ट्वीटर पर लिखा ‘आपका धन्यवाद पापा, आप हमेशा हमारे साथ रहे। आप हमारे लिए हमेशा से ही स्पेशल रहे।’

Previous articleमायावती के जाते ही सहारनपुर में फिर भड़की हिंसा, एक को गोली मारी, हालात तनावपूर्ण
Next articleHigh Court issues notice to Arnab Goswami on criminal case of ‘theft’