ऐसे समय में जब सोनू निगम और अभिजीत के ट्वीट से उजागर हुए विचारों से समाज में वैमनस्य फैलाने और आपसी सौहार्द के ताने-बाने को तोड़ने वाले साबित हुए वहीं गायक शान ने अपने विचारों को सार्वजनिक कर आपसी भाईचारे को बढ़ाने वाला और साम्प्रदायिकता पर गहरी चोट करने वाला साबित हो रहा है।
लोकप्रिय गायक शान ने गुरूवार को ट्वीट कर साफ किया कि वह ऐसी किसी भी बात को नहीं कहना चाहते है जिससे हमारे बीच नफरत फैलती हो और जो हमें बांटती हो। उन्होंने आगे कहा कि आप भी ऐसा कर सकते हो।
I pledge not to tweet or retweet anything that Spreads HATE and DIVIDE within us and between us. You could do that too.
— Shaan (@singer_shaan) May 4, 2017
शान का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर उनके इस विचार की तारीफ की। आपको बता दे कि एक वर्ग को निशाने पर लेते हुए गायक सोनू निगम ने ट्वीट किया था जिसके बाद सारे देश में उनके खिलाफ आवाज उठने लगी थी और उन पर साम्प्रदायिकता फैलाने के आरोप लगे।
इसके अतिरिक्त गायक अभिजीत पर भी इसी तरह के आरोप पूर्व में लगते रहे है जब उनके विचारों से कई वर्गा में लोग बंटते हुए नजर आए। ऐसे में गायक अभिजीत का यह ट्वीट ऐसे लोगों पर गहरा प्रहार है जो लोगों को तोड़ने, बांटने व आपसी भाईचारे को खत्म करने का काम करते हो। इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर शान की तारीफें की कुछ प्रमुख टिप्पणियां यहां दी गई है।
?आप जैसे विचारों वाले ही भारत की मूल आत्मा को जिंदा रखे है।आशा है आप हिन्दी फिल्म उद्योग में भी इस तरह की एकता का प्रयास करेंगे @sonunigam pic.twitter.com/NFZ6yZya5T
— दी_न्यायार्थ_सत्यार्थ_धर्मार्थ (@narendraksonkar) May 4, 2017
Its a wonderful pledge to have one India, Strong India & united India!! God bless dada!!
— Wagle ki Talk (@wgltalk) May 4, 2017
https://twitter.com/Salimqu76797738/status/860369147808665601
Shaan means praise and glory
— hossainjaved (@caneberry18) May 5, 2017
i hope, others will follow you for a peaceful society 🙂
— Nadeem Ram Ali ?? Ghulam E Riaz Aftab (@NadeemRamAli) May 5, 2017