ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने चीन की सुन यू को 21-11-,17-11,21-11 से हराकर चीन ओपन का खिताब जीत लिया है।
आखिरी सेट में सिंधु औऱ सुन यू के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन दबाव में भारतीय शटलर ने जबर्दस्त वापसी करते हुए 21-11 से मुकाबला जीत लिया। यह लगातार तीसरा साल है जब इस टूर्नामेंट के फाइनल में कोई भारतीय महिला खिलाड़ी पहुंची हैं।
यह लगातार तीसरा साल है जब इस टूर्नामेंट के फाइनल में कोई भारतीय महिला खिलाड़ी पहुंची हैं। साल 2014 में साइना नेहवाल ने यहां खिताब जीता था लेकिन 2015 में उन्हें ली जुरुक्सई के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
जी ह्युन के खिलाफ नौ मैचों में सिंधू की यह छठी जीत है। सिंधू की शुरुआत काफी खराब रही और पहले गेम में वह विरोधी खिलाड़ी का कोई टक्कर नहीं दे पाई।
जी ह्युन ने 5-1 की बढ़त बनाई और फिर इसमें लगातार इजाफा करते हुए पहला गेम आसानी से जीत लिया। सातवीं वरीय सिंधू ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए छठी वरीय जी ह्युन को एक घंटे और 24 मिनट चले मुकाबले में 11-21 23-21 21-19 से हराया। जी ह्युन के खिलाफ नौ मैचों में सिंधु की यह छठी जीत थी।
ये सुपर सीरीज मुकाबले का उनका ये पहला खिताब है।