सिमी के सात सदस्यों के शव सुपुर्द-ए-खाक, दो हजार से अधिक लोग हुए शामिल

0

यहां पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए आठ सिमी सदस्यों में से सात के शवों को मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है, जबकि एक अन्य के शव को अंतिम संस्कार के लिए अहमदाबाद ले जाया गया है।

सिमी के पांच सदस्यों अमजद खान, जाकिर हुसैन, मोहम्मद सालिक, शेख महबूब एवं अकील खिलजी के शवों को  उनके गृह जिले खंडवा में दफनाया गया।

Photo: Jansatta

इन पांचों शवों को आज रात 11 बजे के आसपास अबाना नदी के निकट बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक करने से पहले मृतक सिमी सदस्य अकील खिलजी के निवास पर कुछ समय के लिए रखा गया।

जनाजे में दो हजार से अधिक लोग शामिल हुए। जनाजे के दौरान लोग ‘जिन्दाबाद’, ‘जिन्दाबाद’ के नारे लगा रहे थे। कुछेक स्थानों पर तंग गलियों से जब लोग जनाजे को देखने आए तो पुलिस को भगदड़ जैसी स्थिति को टालने के लिए उन्हें खदेड़ना भी पड़ा ।

भाषा की खबर के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि तकरीबन 600 से 700 पुलिसकर्मी जनाजे में तैनात किए गए थे, जिनमें से कुछ सादे कपड़ों में थे।

Previous articleArnab Goswami was reportedly sacked for publicly ‘insulting’ his boss Vineet Jain
Next articleपाक उच्चायोग के 16 और लोग भी जासूसी में शामिल