विधानसभा चुनाव परिणाम: कांग्रेस के ‘अच्छे दिन की आहट’ पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, BJP कार्यालय में पसरा सन्नाटा

0

पांच राज्य विधानसभाओं (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) के लिए संपन्न चुनावों में डाले गए मतों की मंगलवार (11 दिसंबर) सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच गणना जारी है। इन पांचों राज्यों के परिणामों को अगले साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमी फाइनल कहा जा रहा है। इन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के ‘अच्छे दिन’ आते दिख रहे हैं। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के संकेत हैं, जबकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रहा है।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में कई प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने मंगलवार (11 दिसंबर) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि ‘राष्ट्रीय क्षितिज’ पर वह तेजी से उभर रहे हैं। यदि कांग्रेस इन तीनों राज्यों में अपनी सरकार बनाने में सफल हो जाती है तो आम चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए यह संजीवनी मिलने जैसा होगा।

कांग्रेस के ‘अच्छे दिन की आहट’ पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

पिछले लोकसभा चुनाव के बाद से एक के बाद एक मिल रही हार से निराश कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए मंगलवार का दिन खुशखबरी वाला जब रहा पार्टी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अच्छा प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर ढोल बजाए और जम कर थिरके। कई कार्यकर्ताओं ने मिठाई भी बांटी। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ‘सोनिया गांधी जिंदाबाद’, ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ और ‘देश का नेता कैसा हो-राहुल गांधी जैसा हो’ के नारे लगाए।

कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित एक कार्यकर्ता ने समाचार एजेंसी भाषा/पीटीआई से कहा, ‘‘यह कांग्रेस और देश के अच्छे दिनों की आहट है। आप देखेंगे कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी होगी।’’ पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘कांग्रेस कार्यालय में 2014 के बाद इस तरह की खुशी दिख रही है। पार्टी के इस शानदार प्रदर्शन से पार्टी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह आया है।’’ वहीं, दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि यहां कुछ मीडियाकर्मी जरूर दिखाई दे रहे हैं।

आपको बता दें कि अगल-अलग राज्यों में मतदान कई चरणों में सम्पन्न हुआ था। छत्तीसगढ़ में 18 सीटों के लिए 12 नवंबर तथा 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ था। वहीं, मध्य प्रदेश में 230 सीटों के लिए तथा मिजोरम में 40 सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान हुआ था। जबकि, राजस्थान में 199 सीटों तथा तेलंगाना में 119 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान हुआ था। इन विधानसभाओं के लिए 8,500 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। पांच राज्यों में कुल 678 सीटों पर मतदान हुआ था। राजस्थान की एक सीट पर एक उम्मीदवार की मौत के कारण चुनाव रद्द हो गया था।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को 2019 में होने वाले आम चुनाव के लिहाज से सेमीफाइनल माना जा रहा है। कांग्रेस का यह कहना है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम से मिलने वाला जनादेश केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ ‘‘स्पष्ट संदेश’’ देगा। बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को बढ़त दिखाने वाले एग्जिट पोल के परिणामों को नकार दिया है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी चौथी बार सत्ता में आने का प्रयास कर रही है जबकि राजस्थान में उसके सामने सत्ता में काबिज रहने की चुनौती है।

Previous articleउर्जित पटेल के इस्तीफे पर बोले नीति आयोग के उपाध्यक्ष, किसी एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं है RBI
Next articleपार्टी की हार पर बीजेपी सांसद संजय काकडे बोले- विकास को भूल राम मंदिर, प्रतिमाओं और नाम बदलने पर हमारा ध्यान बढ़ गया