सिख सैनिक का गाना गाते हुए वीडियो वायरल, गाने में कहा, नेता ताज होटल में लंच करते हैं सैनिक रोटी और अचार खाने को मजबूर

0

सेना दिवस के मौके पर हाल ही में आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने चेतावनी देते हुए कहा था कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर शिकायत करने वो लोग सज़ा के हकदार हो सकते हैं। लगातार जवानों की वायरल हो रही वीडियो के बाद एक नई वीडियो वायरल हो रही है।

अब जो वीडियो सामने आया है वो एक सिख सैनिक के गाने का विडियो सामने आया है जिसमें गाने के ज़रिए सैनिक का दर्द झलक के आया है।

सैनिक ने गाना गाकर बॉर्डर पर सैनिक की जिंदगी बयां की है। गाने वो कहता है नेता जहां ताज होटल में लंच और डिनर करते हैं, वहीं सैनिक रोटी और अचार खाने को मजबूर हैं। सिख सैनिक का यह वीडियो वायरल हो गया है।

गाने के बोल कुछ इस तरह हैं ‘जवान 10-10 महीने तक बिना किसी छुट्टी के लगातार सीमा पर पहरा दे रहे हैं,नेता जहां ताज होटल में लंच और डिनर करते हैं, वहीं सैनिक रोटी और अचार खाने को मजबूर हैं’

‘रात भर सर्दी और गर्मी के मौसम में सरहद पर सीमा की रखवाली करते हैं और देश के नेता रातों में चैन की नींद सोते हैं। जिस युवती से उसकी शादी हुई है वो परेशान है, वह समझ नहीं पा रही है कि वो शादीशुदा है या बिना शादी के’

 

Previous articleपैदा हुए संकट के हालात का दुश्मनों को फायदा नहीं उठाने दें: शशिकला
Next articleMulayam Singh Yadav slams son Akhilesh and Ramgopal