पंजाब के अमरिंदर सिंह ने कानूनी राय मांगी थी, कि क्या मंत्री रहते हुए नवजोत सिंह सिद्धू टीवी शो करते सकते है या नहीं। इस पर पंजाब के एडवोकेट जनरल ने कहा की नवजोत सिंह सिद्धू टीवी शो नहीं कर सकते। मंत्री रहते टीवी शो करना असंवैधानिक है।
अटॉर्नी जरनल मुकुल रोहतगी ने एक टीवी चैनल को दिए बयान में कहा कि मंत्री का दूसरा काम करना नैतिक नहीं है। यह कानून भले ही न हो लेकिन यह नैतिकता के खिलाफ है। मंत्री रहते आपको अपना समय जनता को देना चाहिए। ऐसे तो कोई भी मंत्री निजी काम करने लगेगा। इससे गलत प्रथा की शुरुआत होगी।
बता दे कि नवजोत सिंह सिद्धू, कपिल शर्मा का शो नहीं छोड़ना चाहते है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि मैं टेलिविजन इंडस्ट्री में 70-80 फीसदी काम छोड़ चुका हूं। मैं सातों दिन सुबह से लेकर शाम 6 बजे तक काम करता हूं, अब में शाम 6 बजे के बाद मैं क्या करता हूं इससे किसी को कोई मतलब नहीं होना चाहिए। यह ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के दायरे में नहीं आता है।