केजरीवाल के लिए बोले सिद्धू- भोली सूरत दिल के खोटे हैं

0

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल पर बरसते हुए नवजोत सिंह सिध्दू ने कहा- ‘मैंने उनसे कहा था कि मुझे कुछ नहीं चाहिए। लेकिन मैं उनके मन को टटोल रहा था। जानना चाहता था कि उनका मनसूबा क्या है? पूछना चाहता था कि आखिर मुझसे चाहते क्या हो? उन्होंने कहा कि सिद्धूजी खुद इलेक्शन मत लड़ो। पत्नी को लड़ा दो, मंत्री बना देंगे भोली सूरत, दिल के खोटे, नाम बड़े और दर्शन छोटे।’

”वे भी मुझे डेकोरेटिव पीस बनाकर रखना चाहते थे। लेकिन मेरे सिर पर लिखा है- Note for sale.
सिद्धू ने कहा कि कभी ईस्ट इंडिया कंपनी हिंदुस्तान में आई थी। 40 हजार अंग्रेजों ने 40 करोड़ हिंदुस्तानियों को कैद कर लिया था। अब भी 40 लोग मिलकर पंजाब पर कब्जा करना चाहते हैं।

“10 करोड़ पंजाबी कभी यसमैन का रोल अदा नहीं कर सकते। इसलिए मैं कहता हूं कि मुझे जलील किया गया। लोकतंत्र कभी अहंकार सहन नहीं करता।”

सिद्धू ने जुलाई में राज्‍यसभा की सदस्‍यता छोड़ी थी। इस्‍तीफे के बाद उनके और उनकी पत्‍नी के आम आदमी पार्टी में जाने की अटकलें तेज थीं।

Previous articleKanhaiya Kumar faces demonstration by BJP workers
Next articleकेजरीवाल पर कोई उंगली उठाए वो उन्‍हें बर्दाश्‍त नहीं- सिध्दू