सिध्दू ने केजरीवाल पर वार करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा- ‘ नाम बड़े दर्शन छोटे, केजरीवाल को लगता है कि वो ही सबसे ईमानदार हैं,उनपर को कोई उंगली उठाए वो उन्हें बर्दाश्त नहीं’
‘सोशल मीडिया में मेरे खिलाफ अभियान चलाया गया वो किसी को काम नहीं करने देते, लोकतंत्र अहंकार नहीं सहता आप को जी हुजूरी वाले लोग चाहिए, भगवंत मान और घुग्घी मेरे छोटे भाई की तरह’
सिद्धू, परगट सिंह और लुधियाना के बैंस बंधुओं (समरजीत सिंह बैंस और बलविंदर सिंह बैंस) ने हाल ही में आवाज-ए-पंजाब नाम का मोरचा बनाया है, पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।