नई दिल्ली। नगालैंड पीपल्स फ्रंट(एनपीएफ) के अध्यक्ष डॉ. एस लीजित्सु ने बुधवार(22 फरवरी) को नगालैंड के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली। राज्यपाल पी बी आचार्य ने लीजित्सु को सीएम पद की शपथ दिलाई। बता दें कि एनपीएफ के साथ सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नागालैंड (डीएन) के 59 विधायकों ने 81 वर्षीय लीजित्सु को अपना नेता चुना था।
बता दें कि इससे पहले 19 फरवरी को टीआर जेलियांग ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। लीजित्सु ने नगा जनता को आगे किसी संकट से बचाने के लिए अपनी कुर्सी छोड़ने के लिए जेलियांग की सराहना की।
नेता चुने जाने के बाद लीजित्सु ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्होंने (जेलियांग) बड़े दिल से यह किया है और मैं इसे कुर्बानी की संग्या देना चाहता हूं। बता दें कि नगालैंड में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं।
राज्य सरकार के शहरी नगर निकाय चुनाव (यूएलबी) में 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने की घोषणा के बाद नगालैंड में प्रदर्शन शुरू हो गया था। प्रदर्शनों के दौरान दो की मौत होने के बाद जेलियांग के इस्तीफे की मांग तेज हो गई थी।