मंगलवार की शाम 7:30 बजे साउथ वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ थाना इलाके में मर्सिडीज कार में एक 17 साल की नाबालिक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस समय गोली मारी गई उस दौरान गाड़ी में लड़की और उसका दोस्त ही था।
गाड़ी का ऑनर बाथरूम के लिए कुछ दूर बाहर निकला था। उसकी लाइसेंसी पिस्टल गाड़ी में ही रखी हुई थी। जब वह गाड़ी में लौटा तो देखा की लड़की को गोली लगी हुई है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, पुलिस ने कार और लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद कर ली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़की अपने दोस्त के साथ राजौरी गार्डन घूमने गई थी। वहीं इन तीनों ने लंच किया और वहां से लौटते समय द्वारका में शॉपिंग भी की। लड़की की मां ने देर होने पर शाम करीब साढ़े 7 बजे फोन भी किया क्योंकि वह लेट हो गई थी।
17 year old girl shot dead in Delhi's Najafgarh area. Culprit absconding. Police begin investigation
— ANI (@ANI) December 21, 2016
लड़की को कार में गोली उसी के घर के पास मारी गई है। डीसीपी के अनुसार, वह नजफगढ़ के दीपक विहार में परिवार के साथ रहती थी। दोस्त कुछ नहीं करता था। जबकि अन्य दोस्त प्रोपर्टी का बिजनेस करता है।
इस मामले की पुष्टि साउथ वेस्ट के डीसीपी सुरेंद्र कुमार ने की है। उन्होंने बताया की हमने मर्डर का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोस्त फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है।